सानिया मिर्जा (Sania Mirza) से तलाक और सना जावेद (Sana Javed) से शादी के बाद शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने सानिया से अलग होने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. हालांकि तलाक की वजह पर उन्होंने अभी भी कुछ नहीं कहा कि तलाक क्यों हुआ! वैसे भी तलाक की वजह का खुलासा पहले ही चुका है. रिपोर्ट्स की मानें तो शोएब मलिक सानिया के साथ शादी में रहते हुए सना जावेद के साथ 3 साल से एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर में थे.
पढ़ें :- DDLJ Statue London : लंदन के लेस्टर स्क्वायर में राज और सिमरन की ब्रॉन्ज मूर्ति का अनावरण, ऐसा था शाहरुख खान और काजोल का रिएक्शन
सानिया ने इसी वजह से शोएब से तलाक लिया. शोएब मलिक ने अब सानिया से तलाक पर चुप्पी तोड़ते हुए बड़ी बात कही है. एक पॉडकास्ट में शोएब मलिक ने सानिया से अलग होने और सना जावेद से अपने तीसरे निकाह पर बात करते हुए कहा कि आपको हमेशा अपने दिल की सुननी चाहिए.
शोएब मलिक का कहना है कि हमें अपने दिल की सुनते हुए वही करना चाहिए जो दिल कहे. लोग क्या कहेंगे हमें यह नहीं सोचना चाहिए. यह समझने में अगर आपको 20 साल भी लग जाएं तब भी आप आगे बढ़ें.
अब इस शोएब मलिक की बात पर सानिया के फैंस का कहना है कि ‘पहले चोरी फिर सीना जोरी.’ जब से शोएब मलिक और सानिया मिर्ज़ा का तलाक हुआ है तभी से फैंस क्रिकेटर पर बेवफाई के इल्जाम लगाकर ट्रोल कर रहे हैं.