नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने दूसरी शादी कर ली है। पाकिस्तानी मीडिया (Pakistani Media) में चल रही रिपोर्ट के मुताबिक, शोएब ने पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद (Pakistani actress Sana Javed) से निकाह किया है। यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब शोएब और सानिया के बीच तलाक की खबरें सामने आ रही थीं। शोएब और सना ने एक समारोह के दौरान निकाह किया है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने एक्स पोस्ट पर शादी की तस्वीरवीरंे शेयर कर इस खबर पर खुद मुहर लगा दी है।
पढ़ें :- केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी हुए बागी! तोड़ेंगे NDA से नाता, BJP पर लगाया बेईमानी का आरोप
– Alhamdullilah
"And We created you in pairs" وَخَلَقْنَاكُمْ أَزْوَاجًا pic.twitter.com/nPzKYYvTcV
— Shoaib Malik
(@realshoaibmalik) January 20, 2024
पढ़ें :- सीएम योगी ने लघु व सीमांत किसानों को दिया बड़ा तोहफा, अब महज छह फीसदी ब्याज पर मिलेगा लोन
इससे पहले सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर की, जिससे उनके और शोएब मलिक (Shoaib Malik) के साथ तलाक की अफवाहें तेज हो गईं थी। सानिया ने लिखा था, ‘शादी कठिन है तलाक कठिन है। अपना कठिन चुनें। मोटापा कठिन है। फिट रहना कठिन है। अपना कठिन चुनें। कर्ज में डूबना कठिन है। आर्थिक रूप से अनुशासित रहना कठिन है।
इसके आगे उन्होंने लिखा है कि,अपना कठिन चुनें। संचार कठिन है। संवाद न करना कठिन है। अपना कठिन चुनें। जिंदगी कभी आसान नहीं होगी। यह हमेशा कठिन रहेगी। लेकिन हम अपनी मेहनत चुन सकते हैं। सानिया ने अपनी इंस्टाग्राम कहानियों पर जो कोट शेयर किया है, उसमें कहा गया है। बुद्धिमानी से चुनें।
मालूम हो कि, सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने साल 2010 में शादी रचाई थी। इन दोनों की लव स्टोरी काफी दिचस्प रही है। 2003 में सानिया पहली बार शोएब से मिली थीं, लेकिन दोनों के बीच कुछ खास बातचीत नहीं हुई। वहीं, दूसरी मुलाकात में काफी वक्त लगा और 2009 में सानिया और शोएब दोबारा मिले। इस मुलाकात के बाद से ही दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ और अगले ही साल यानि 2010 में शादी की। साल 2018 में सानिया ने बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम इजहान मिर्जा मलिक रखा।