Shoaib-Sania Divorce : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद (Sana Javed) से तीसरा निकाह किया है। इसी के साथ भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और शोएब मलिक (Shoaib Malik) के तलाक (Divorce) की खबरें भी सामने आ रही हैं। वहीं, दोनों के तलाक के बाद बेटे इज़हान (Izhaan) दुबई में रहने वाला है।
पढ़ें :- IND vs SA 3rd ODI: कोहली की सेंचुरी के बाद मिनटों में बिक गए टिकट, पहले बिक्री पड़ी थी ठंडी
रिपोर्ट्स की माने तो शोएब मलिक (Shoaib Malik) के पारिवारिक सूत्रों ने बताया है कि शोएब मलिक ने सानिया मिर्जा से तलाक (Divorce) ले लिया है और दोनों आपसी सहमति से अलग हुए हैं। तलाक के बाद शोएब और सानिया का बेटा इजहान (Izhaan) दुबई में रहेगा। दोनों मिलकर बेटे का खर्च उठाएंगे। बता दें कि सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ने साल अप्रैल 2010 में शादी की थी। इसके बाद साल 2018 में बेटे इजहान का जन्म हुआ था।
शोएब की तीसरी और सना जावेद की दूसरी शादी
शोएब मलिक की सना जावेद (Sana Javed) से तीसरी शादी की है। शोएब मलिक की पहली पत्नी का नाम आयशा सिद्दीकी था, जिनसे तलाक के बाद शोएब ने 2010 में सानिया से शादी की थी। दूसरी तरफ सना जावेद की यह दूसरी शादी है। इससे पहले 2020 में सना ने सिंगर उमर जसवाल से शादी की थी, लेकिन दोनों का रिश्ता ज़्यादा दिनों तक ठीक नहीं चल सका और दोनों अलग हो गए।