नई दिल्ली। अगर आप अमेजन पे (Amazon Pay) आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड (ICICI Bank Credit Card) के यूजर्स हैं, तो आपके लिए बुरी खबर है। बता दें कि इस क्रेडिट कार्ड (Credit Card) में बड़ा डीवैल्युएशन (Devaluation) होने जा रहा है। इस क्रेडिट कार्ड (Credit Card) के जरिए रेंट पेमेंट (Rent Payment) करने पर 1 फीसदी रिवॉर्ड पॉइंट (Reward Points) मिलता था। हालांकि 18 जून 2024 से इस क्रेडिट कार्ड (Credit Card) के जरिए रेंट पेमेंट करने पर कोई रिवॉर्ड पॉइंट (Reward Points) नहीं मिलेगा।
पढ़ें :- Amazon पर 34 हजार रुपये सस्ता मिल रहा है iPhone, फटाफट चेक करें ऑफर
अमेजन पे (Amazon Pay) आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड (ICICI Bank Credit Card) एक को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड (Co-Branded Credit Card) है। इसमें अमेजन प्राइम मेंबर्स को शॉपिंग पर एक्सट्रा रिवॉर्ड पॉइंट (Reward Points) मिलता है। इस क्रेडिट कार्ड (Credit Card) की सबसे बड़ी खासियत यह है कि रिवॉर्ड पॉइंट (Reward Points) पर किसी तरह की कैपिंग नहीं है।
लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड
यह एक लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड (Lifetime Free Credit Card) है। कार्ड के लिए कोई ज्वाइनिंग या एनुअल फीस नहीं है।
अमेजन पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड पर रिवॉर्ड पॉइंट
पढ़ें :- Cyber Fraud : नंद गोपाल गुप्ता नंदी के अकाउंटेंट से 2 करोड़ 8 लाख रुपये की साइबर ठगी, मंत्री के बेटे का फोटो लगाकर किया ये मैसेज, जानें मामला
अमेजन ऐप (Amazon Pay) या वेबसाइट से इस क्रेडिट कार्ड (Credit Card) के जरिए खरीदारी करने पर प्राइम मेंबर्स के लिए 5 फीसदी और नॉन प्राइम मेंबर्स के लिए 3 फीसदी अनलिमिटेड रिवॉर्ड पॉइंट्स (Unlimited Reward Points) मिलते हैं। अमेजन पर इस कार्ड के जरिए रिचार्ज और बिल पेमेंट्स करने पर 2 फीसदी अनलिमिटेड रिवॉर्ड पॉइंट्स (Reward Points) मिलते हैं। अमेजन को छोड़कर कहीं दूसरे जगह पेमेंट करने पर 1 फीसदी अनलिमिटेड रिवॉर्ड पॉइंट्स (Reward Points) दिए जाते हैं। हालांकि, फ्यूल, ईएमआई ट्रांजैक्शन और गोल्ड की खरीद पर कोई रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं मिलते हैं।
1 रिवॉर्ड पॉइंट की वैल्यू 1 रुपये
ये रिवॉर्ड पॉइंट क्रेडिट कार्ड (Credit Card) के बिल जनरेट होने के 3 दिन के अंदर अमेजन पे वॉलेट में क्रेडिट कर दिए जाते हैं। खास बात है कि एक रिवॉर्ड पॉइंट्स (Reward Points) की वैल्यू एक रुपये के बराबर होती है।