उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां चौकी इंचार्ज को आलू की घूस लेना महंगा पड़ गया। यहां तीन किलो आलू की रिश्वतलेने पर पुलिस चौकी इंचार्ज को संस्पेंड कर दिया गया है।वहीं यह मामला सोशल मीडिया में इसका ऑडियो खूब वायरल हो रहा है।
पढ़ें :- UP News: गोरखपुर में दिनदहाड़े डिलीवरी ब्वॉय की गोली मारकर हत्या से इलाके में दहशत
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कन्नौज जिले के सौरिख की चपुन्ना पुलिस चौकी में तैनात इंचार्ज राम कृपाल सिंह और एक शिकायतकर्ता का किसी मामले के निपटारे कोलेकर ऑडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह रिश्वत में पांच किलो आलू मांग रहे थे। हालंकि फरियादी की ओर से पांच की जगह दो किलो आलू दी दे पाने की बात की जा रही है।
चौकी इंचार्ज की तरफ से गुस्से में पांच किलो आलू की मांग की गई। बातचीत के दौरान शिकायतकर्ता द्वारा दो किलो आलू देने को कहा। वहीं चौकी इंचार्ज की ओर से पांच की जगह तीन किलो आलू देने की बात कही जा रही है। शिकायत कर्ता और चौकी इंचार्ज के बीच बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसके बाद कन्नौज एसपी अमित कुमार आनंद ने चौकी इंचार्ज को संस्पेंड कर दिया है। साथ हीजांच सीओसिटी को सौंप दी है।