कभी कभी कुछ मामले ऐसे होते है जिन्हें देख कर भी उस पर यकीन करना मुश्किल होता है। एक ऐसा ही बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति को इतनी तेज भूख लगी थी कि उसने एक सांप को अपने हाथों से पकड़ा और मुंह में डालकर खाना शुरु कर दिया।
पढ़ें :- Video Viral- जब एक साथ OVO होटल पहुंचे दो कपल, एक-दूसरे की बीवी देख मचा हंगामा
वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने इसे अपने कैमरे में कैद कर वीडियो वायरल कर दिया। दरअसल यह मामला उत्तराखंड के लालकुआं का बताया जा रहा है। जहां एक व्यक्ति को ठेले पर बैठे-बैठे सांप खाते देखा गया है।
वायरल वीडियो में एक व्यक्ति आइसक्रीम के ठेले पर बैठा था। व्यक्ति ने ठेले पर बैठे बैठे अपने हाथ में सांप पकड़ा। इसके बाद उसने अपने मुंह में सांप को डाला और दांत से सांप की गर्दन को काटा और उसे चबाकर थूक दिया।
व्यक्ति को ऐसा करते देख आसपास के लोगों को काफी हैरानी हुई। व्यक्ति ने सिर्फ गर्दन दांत से काटी और इसके बाद बॉडी को हाथ में पकड़ लिया। वहां मौजूद लोगों को लगा कि व्यक्ति सांप को नहीं खाएगा लेकिन थोड़ी देर बाद उसने फिर से सांप को खाना शुरू कर दिया।
वीडियो में देख सकते हैं कि शख्स ने अपने दांत से सांप को चबाकर खा लिया। शख्स को काफी भूख लगी हुई थी। ऐसे में उसने सांप को चबाकर खा लिया।
पढ़ें :- Posters of missing parrot: मेरठ में तोते की गुमशुदगी के लगे पोस्टर, ढूंढ कर लाने वाले को मिलेगा दस हजार का ईनाम
सांप को खाने से पहले उसने इसके ऊपर कोल्डड्रिंक छिड़की और उसे चूसते हुए सांप को खाने लगा। जब उसकी भूख खत्म हो गई तो उसने सांप को ठेले पर ही छोड़ दिया। इस दौरान शख्स लगातार स्माइल करता रहा। सांप खाना उसके लिए आइसक्रीम खाने जैसा ही था। किसी कारणश हम आपको यह वीडियो नहीं दिखा सकते।