नई दिल्ली। देश में लगातार आवारा कुत्तों पर नकेल कसने के लिए सरकारें मुहिम चलाती रही हैं, लेकिन आवारा कुत्तों के काटने के मामले कम होते नजर नहीं आ रहे हैं। इन कुत्तों के हमले में शिकार होने वालों में सबसे ज्यादा छोटे बच्चे होते हैं जो कि खुद को इनसे बचा नहीं पाते हैं।
पढ़ें :- अब BSNL, Jio, Airtel और Vi यूजर्स को हर सप्ताह सुनने को मिलेगी नई कॉलर ट्यून,DoT ने दिया ये आदेश
बीते दिनों मध्य प्रदेश के बैतूल जिले (Betul District) से भी कुत्ते के हमले का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 6 साल के मासूम मानसिक विकलांग बच्चे पर आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया। इसके बाद कुत्ते ने उसका प्राइवेट पार्ट नोचा और फिर चबा गया। आवारा कुत्ते के हमले के बाद बच्चे को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हालांकि, वहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे भोपाल के लिए रेफेर कर दिया गया। बच्चे का नाम हरीश है और वो मानसिक रूप से विकलांग है।
घटना बैतूल जिले (Betul District) की अमला तहसील (Amla Tehsil) के तहत आने वाले गांव कचर वोह की है। मंगलवार की शाम 6 बजे बच्चा अपने घर पर अकेला खेल रहा था। उसकी मां खेत में गई हुई थी और बच्चे के पिता काम के लिए नागपुर गए हुए थे। इसी दौरान कहीं से एक आवारा कुत्ता घर में घुस आया और बच्चे पर हमला कर दिया। कुत्ते ने बच्चे का प्राइवेट पार्ट नोच खाया।
बच्चे पर कुत्ते ने हमला किया तो बच्चा चिल्लाया। चीख सुनकर पास के खेत में काम कर रही मां घर की तरफ दौड़ी और देखा कि उसका बच्चा लहूलुहान हालत में बेसुध पड़ा हुआ है। बच्चे के पेट के पास काटने के निशान भी दिख रहे थे। बच्चे को लेकर मां इलाज के लिए मुलताई के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची। वहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफेर कर दिया गया। बच्चा जब जिला अस्पताल पहुंचा तो डॉक्टर ने उसकी जांच की फिर प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को हमीदिया अस्पताल भोपाल (Hamidia Hospital Bhopal) के लिए रेफर कर दिया गया।
बच्चे की मां ने इस पूरी घटना की जानकारी देते हुए बताया कि वो तो खेत में काम करने गई हुई थी। उसके पति काम करने नागपुर जाते हैं। रोज की तरह बच्चा घर पर अकेला था। अचानक बच्चे की चिल्लाने की आवाज आई तो वो भागकर घर पहुंची और देखा कि एक कुत्ता घर से बाहर निकल रहा है। बच्चा बेसुध हालत में लहूलुहान था।
पढ़ें :- Heart Attack : पत्नी की सेवा के लिए VRS लिया, विदाई पार्टी में ‘जीवन साथी’ ने छोड़ा दिया साथ, देखें वायरल वीडियो
इस पूरे मामले में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. जगदीश घोरे (Pediatrician Dr. Jagdish Ghore) का कहना है कि बच्चे को इलाज के लिए लाया गया है। उसका प्राइवेट पार्ट नहीं है, जिसे कुत्ते ने चबा लिया है। प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को सर्जरी के लिए हमीदिया हॉस्पिटल (Hamidia Hospital) रेफर किया जा रहा है।