ये पूरी दुनिया अजब गजब रहस्यों से भरी पड़ी है। ऐसे ही रहस्यमयी जगह (Mysterious Place) के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे है। जहां अधेरा होने के बाद नहीं रुकते।
पढ़ें :- Shocking News:समोसा खाते ही पांच साल के बच्चे की अचानक बिगड़ी तबियत, आलू के बीच मरी छिपकली देख उड़ गए होश
हम बात कर रहे है राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक मंदिर है जिसका नाम किराडू मंदिर (Temple) है। ये ऐसा मंदिर है कि दिन भर तो यहा खूब चहल पहल रहती है मगर अंधेरा होते ही सन्नाटा पसर जाता है..लोगो में अजीब सा खौफ है-
मंदिर में रुके तो वो भी पत्थर के बन जाएंगे…
इस Temple में लोग अंधेरा होते ही ठहरने के नाम से कांप जाते है। क्योंकि उनका मानना है कि जो भी शाम के बाद इस मंदिर में रूकता है वह पत्थर का बन जाता है। इसलिए अंधेरा होने से पहले लोग यहां से भाग जाते है। क्योंकि लोगों के मन में ऐसा खौफ है कि अगर वो अंधेरा होने के बाद इस मंदिर (Temple) में रुके तो वो भी पत्थर के बन जाएंगे।
पढ़ें :- Shocking News: दिल्ली में एक शख्स के पेट में जिंदा कॉकरोच देख डॉक्टरों के उड़े होश, एंडोस्कोपी करके निकाला बाहर
सहायता मांगी तो किसी ने उनके आगे मदद का हाथ नहीं बढ़ाया…
यहां के लोगों का मानना है कि कई साल पहले किराडू मंदिर (Temple) में एक साधु और उनके शिष्य आए थे। शिष्यों को मंदिर में ही छोड़कर बाहर घूमने चले गए, तभी उनके एक शिष्य की तबियत अचानक खराब हो गई। जब बाकी शिष्यों ने गांव वालों से सहायता मांगी तो किसी ने उनके आगे मदद का हाथ नहीं बढ़ाया। जब सिद्ध साधु वापस आए तो उन्होंने क्रोधित होकर गांव के लोगों को श्राप दे दिया और कहा सूर्यस्त अंधेरा होने के बाद गांव वाले पत्थर के हो जाएंगे।
इसके अलावा इस मंदिर (Temple) से जुड़ी एक और मान्यता है कि एक स्त्री ने शिष्यों की सहायता की थी, इसलिए साधु ने उस स्त्री को गांव छोड़ के जाने को कहा था और पीछे मुड़कर देखने से मना किया था पर उसने पीछे मुड़कर देख लिया और वह पत्थर में बदल गई। उस महिला की मूर्ति को भी मंदिर (Temple) से कुछ ही दूरी पर स्थापित किया गया है।