बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार मुंबई में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में पत्नी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) के साथ पहुंचे। जहां अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपनी नई फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' देखने वालों से हाथ जोड़ कर एक अनुरोध किया। स्क्रीनिंग में मौजूद पैपराजी से बात करते हुए अक्षय ने उनसे फिल्म के पहले 10 मिनट को ध्यान से देखने के लिए कहा है।
Kesari Chapter 2: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार मुंबई में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में पत्नी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) के साथ पहुंचे। जहां अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपनी नई फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ देखने वालों से हाथ जोड़ कर एक अनुरोध किया। स्क्रीनिंग में मौजूद पैपराजी से बात करते हुए अक्षय ने उनसे फिल्म के पहले 10 मिनट को ध्यान से देखने के लिए कहा है। एक्टर का ये वीडियो इस वक्त इंटरनेट पर छाया हुआ है, जिसमें वह अपने फैंस से रिक्वेस्ट करते दिखाई दे रहे हैं।
सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे की ऐतिहासिक कोर्ट रूम ड्रामा को लेकर जबरदस्त बज देखने को मिल रहा है। 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी ‘केसरी चैप्टर 2’ के लीड एक्टर अक्षय कुमार ने दर्शकों से अनुरोध करते हुए कहा, ‘जो फिल्म है, जितने भी लोग आएंगे इस फिल्म को देखने, मेरी उनसे हाथ जोड़ कर बिनती है कि इस फिल्म को जब देखने आए तो इसकी शुरुआत मत मिस कीजिएगा।
“Don’t miss the beginning of this film, it's very important. The first ten minutes are key to the entire experience.”
– #AkshayKumar #KesariChapter2 | #AnanyaPanday pic.twitter.com/tbBXMLy631
— Whynot Cinemas (@whynotcinemass_) April 17, 2025
पढ़ें :- अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5 के रिलीज से पहले एक्ट्रेस शाजान पद्मसी ने की शादी, सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल
यह सबसे बेहतरीन महत्वपूर्ण ऐतिहासिक फिल्मों में से एक है। इस फिल्म की शुरुआत के जो पहले 10 मिनट हैं, वह सबसे जरूरी है, उसे मिस मत करना।’ अक्षय कुमार ने आगे कहा, ‘मुझे यकीन है कि आप लोगों के कैमरा के द्वारा मेरा ये मैसेज दर्शकों तक पहुंचेगा।। जिन लोगों ने ये फैसला किया है कि ये फिल्म देखेंगे, वह देर से नहीं आए, बिल्कुल सही टाइम पर पहुंचे और फिल्म के जो 10 मिनट है वहां से देखना शुरू करें।’ अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना भी फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल हुईं।