पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: श्रमजीवी पत्रकार यूनियन उत्तर प्रदेश की प्रदेश कार्यकारिणी ने वरिष्ठ पत्रकार रतन कुमार गुप्ता को जनपद महराजगंज का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार गौड़ और महामंत्री डॉ. अरविन्द कुमार ने संयुक्त रूप से नियुक्ति पत्र जारी करते हुए कहा कि रतन कुमार गुप्ता का पत्रकारिता क्षेत्र में लम्बा अनुभव, निष्ठा और सक्रियता संगठन के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी।
पढ़ें :- सरकारी लापरवाही व भ्रष्टाचार काफी घातक साबित हो रहा है और उजड़ रहे हैं परिवार... इंदौर में गंदा पानी पीने से हुई मौत पर बोलीं मायातवी
प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा जारी पत्र में उल्लेख किया गया है कि पत्रकार रतन कुमार गुप्ता की सजग कार्यशैली और निष्पक्ष पत्रकारिता को देखते हुए उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनकी नियुक्ति तत्काल प्रभाव से आगामी एक वर्ष (31 दिसंबर 2026) तक के लिए मान्य होगी।
यूनियन ने अपेक्षा जताई है कि नए जिलाध्यक्ष संगठन के संविधान और नियमों के अनुरूप कार्य करते हुए जिले में पत्रकारों के हितों की रक्षा करेंगे तथा संगठन के विस्तार और मजबूती में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे।
नियुक्ति के बाद जिले के पत्रकारों में हर्ष की लहर है और सभी ने रतन कुमार गुप्ता को बधाई एवं शुभकामनाएं दी.