Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Shravasti Road Accident : श्रावस्ती में इनोवा कार पेड़ से टकराई, छह की मौत आठ घायल

Shravasti Road Accident : श्रावस्ती में इनोवा कार पेड़ से टकराई, छह की मौत आठ घायल

By संतोष सिंह 
Updated Date

Shravasti Road Accident : यूपी (UP)के श्रावस्ती जिले (Shravasti District) में शनिवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। हादसे में आठ लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दर्दनाक हादसे में सड़क पर चीख-पुकार मच गई।

पढ़ें :- Weather Forecast : इन राज्यों में होगी प्री-मानसून बारिश, तापमान में गिरावट आने की उम्मीद,पढ़ें आज का वेदर अपडेट

जानकारी के अनुसार, श्रावस्ती के इकौना थाना (Ikauna Police Station) इलाके के सोनराई गांव (Sonrai Village) के पास शनिवार सुबह छह बजे इनोवा कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में इनोवा कार (Innova car) सवार छह लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि आठ लोग घायल हो गए। कार सवार सभी लोग अंतिम संस्कार में शामिल होने पंजाब के लुधियाना से इकौना (Ikauna) आ रहे थे।

Advertisement