Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. जिम में डांस-ऑफ करते हुए नजर आए श्रेयस अय्यर और आंद्रे रसेल, देखें मजेदार डांस

जिम में डांस-ऑफ करते हुए नजर आए श्रेयस अय्यर और आंद्रे रसेल, देखें मजेदार डांस

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। आज आईपीएल के 15वें सत्र में दिल्ली और कोलकत्ता की टीमें एक दूसरे के आमने सामने होंगी। दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान श्रेयस को दो बार की चैंपियन केकेआर ने आईपीएल मेगा नीलामी 2022 में 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा था और उन्हें इंग्लैंड के व्हाइट बॉल कप्तान इयोन मोर्गन की जगह कप्तान बनाया।

पढ़ें :- विराट कोहली पत्नी अनुष्का और बच्चों के साथ पहुंचे प्रेमानंद महाराज के दरबार; फॉर्म वापस पाने के लिए मिला ये मंत्र

इस मुकाबले से पूर्व नए कप्तान श्रेयस अय्यर और ऑलराउंडर आंद्रे रसेल मस्ती के मूड में दिखाई दिए। श्रेयस अय्यर और रसेल ट्रेनिंग सेशन के दौरान जिम में डांस-ऑफ करते हुए नजर आए। फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों खिलाड़ी ट्रेनिंग सेशन के दौरान जिम में डांस-ऑफ करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

फ्रेंचाइजी ने क्लिप के साथ कैप्शन में लिखा, ‘एक मिलियन डॉलर का नृत्य देखने के लिए तैयार हैं? कोलकाता के लिए यह सीजन अब तक काफी शानदार रहा है और टीम ने अय्यर की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस जैसी टीमों को मात दी है।

Advertisement