Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Singapore: चिड़ियाघर में चार शेर कोरोना पॉजिटिव, संक्रमित कर्मचारियों के सम्पर्क में आए थे

Singapore: चिड़ियाघर में चार शेर कोरोना पॉजिटिव, संक्रमित कर्मचारियों के सम्पर्क में आए थे

By अनूप कुमार 
Updated Date

Singapore: सिंगापुर के चिड़ियाघर में 4 शेरों का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद जू में हड़ंकप मच गया है। 4 एशियाई शेरों का नाइट सफारी में टेस्ट पॉजिटिव आया है। चारों शेरों को खांसने, छींकने और सुस्ती सहित हल्के लक्षण दिखाई दे रहे थे।

पढ़ें :- यूनुस सरकार पाक खुफिया एजेंसी ISI की बनी कठपुतली, मेजर जिया का नाम मोस्ट वांटेड आतंकी लिस्ट से हटाया, मौत की सजा माफ

‘चैनल न्यूज एशिया’ (सीएनए) की खबर में मंडई वन्यजीव समूह की संरक्षण एवं अनुसंधान उपाध्यक्ष एवं पशु चिकित्सा डॉ. सोनाजा लूज के हवाले से कहा गया, ‘‘ सभी शेर स्वस्थ्य हैं और अच्छे से खा-पी रहे हैं।

ये शेर मंडई वन्यजीव समूह के उन कर्मचारियों के सम्पर्क में आए,जो कोरोना वायरस से संक्रमित थे” एवीएस ने मंडई वन्यजीव समूह को सभी नौ एशियाई और पांच अफ्रीकी शेरों को पृथक करने को कहा है।

इस बीच देश ने 3,397 ताजा कोविड ​​​​-19 मामले भी दर्ज किए, जिसके बाद सिंगापुर में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,24,200 हो गई है।

पढ़ें :- इस कंपनी के टू-व्हीलर पर टूटे विदेशी ग्राहक, करीब 90 फीसदी बढ़ा एक्सपोर्ट, एक माह करीब 3 लाख यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री
Advertisement