बरेली में तैनात महिला पीसीएस अधिकारी ज्योती मौर्या के पति आलोक मौर्या ने होमगार्ड मुख्यालय में गुहार लगाई है। आरोप है कि उनकी पत्नी का गाजियाबाद के होमगार्ड कमांडेंट मनीष दूबे के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है।
पढ़ें :- ‘Her Skill Her Future’ पहल ने विधवा महिलाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन का रास्ता बनाया
दोनो लोग मिलकर उनकी हत्या की साजिश रच रहे हैं। महिला पीसीएस अधिकारी के पति की शिकायत पर डीजी होमगार्ड वीके मौर्या ने प्रयागराज के डिप्टी कमांडेट जनरल संतोष कुमार को जांच सौपी है।
दरअसल, यूपी के बरेली जिले में तैनात एसडीएम व उनके प्रेमी पर उनके पति ने हत्या की साजिश रचने का गंभीर आरोप लगाया है।पति ने इसकी शिकायत होमगार्ड मुख्यालय में दर्ज कराई है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार एसडीएम का प्रेमी गाजियाबाद में होमगार्ड कमांडेंट के पद पर तैनात है।
उसका एक महिला होमगार्डस के साथ अफेयर भी था। उस पर लखनऊ की एक युवती से शादी करने का भी आरोप है। मूलरुप से आजमगढ़ निवासी पीड़ित पति प्रतापगढ़ में सफाईकर्मी है। उसकी शादी 2010 में वाराणसी में रहने वाली युवती के साथ हुई थी।
2015 में युवती ने पीसीएस में चयनित हो गई। कई जिलों में एसडीएम रहने के बाद वर्तमान में बरेली में तैनात है। उसकी जुड़वां बेटियां है। आरोप है कि 2020 में वह होमगार्ड कमांडेंट के संपर्क में आई और पति से दूर होती चली गई। आरोप है कि दोनो उसकी हत्या की साजिश रच रहे हैं। पीड़ित पति ने इसकी शिकायत थाने से लेकर अधिकारियों तक से की पर कोई सुनवाई नहीं हुई।