Mohammed Siraj vs Travis Head: एडिलेड डे नाइट टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के साथ-साथ मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और ट्रेविस हेड (Travis Head) के बीच जुबानी जंग ने भी काफी सुर्खियां बटोरीं हैं। इस विवाद के बाद ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज हेड ने खुद का बचाव करते हुए सिराज को कसूरवार ठहराने का प्रयास किया था। वहीं, अब भारतीय गेंदबाज ने इस मामले में अपना पक्ष रखा है।
पढ़ें :- ICC Test Rankings 2025 : आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बड़ा उठापटक, यशस्वी चमके, ट्रेविस हेड फिसले
दरअसल, एडिलेड टेस्ट (Adelaide Test) में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने खतरनाक दिख रहे ट्रेविस हेड (Travis Head) को बोल्ड आउट किया था। हेड छक्का मरने के बाद अगली ही गेंद पर आउट हो गए थे। जिसके बाद सिराज ने आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया तो हेड खुश नहीं दिखे थे और उन्होंने कुछ कहा। इस पर सिराज ने गुस्से में उन्हे पवेलियन जानें का इशारा किया।
हालांकि, इस विवाद को लेकर हेड ने दावा किया था कि उन्होंने आउट होने के बाद सिराज से वेल बोल्ड (अच्छी गेंदबाजी की) कहा था। लेकिन, उनके बोलने का अंदाज ऐसा नहीं था। अब सिराज ने हेड के दावे की पोल खोलकर रख दी है। उन्होंने कहा है कि हेड ने झूठ कहा है।
सिराज ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि हेड ने ही उन्हें अपशब्द कहे थे, जिसकी वजह से उन्हें इतना आक्रामक रवैया अपनाना। भारतीय गेंदबाज ने कहा, “मुझे हेड को गेंदबाजी करने में मजा आ रहा था। यह एक अच्छी लड़ाई थी क्योंकि उन्होंने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की। जब कोई बल्लेबाज आपको अच्छी गेंद पर छक्का मारता है, तो बुरा लगता है। इससे मुझे एक ऊर्जा मिली।”
सिराज ने आगे कहा, “उन्हें (हेड को) आउट करने के बाद मैंने जश्न मनाया। फिर उन्होंने मुझे गालियां दीं। आप टीवी पर भी देख सकते हैं। शुरुआत में मैं सिर्फ जश्न मना रहा था। मैंने उनसे कुछ नहीं कहा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने झूठ बात कही। उन्होंने गलत बयान दिया। हम सभी का सम्मान करते हैं। मैं हमेशा सभी का सम्मान करता हूं क्योंकि क्रिकेट जेंटलमैंस गेम है। ट्रेविस हेड की हरकतें गलत थीं। मुझे अच्छा नहीं लग रहा था।”
पढ़ें :- Boxing-Day Test : थर्ड अंपायर ने स्निको मीटर को दरकिनार कर यशस्वी जायसवाल को दिया आउट और आकाश दीप के विकेट पर विवाद
इससे पहले दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद हेड ने ब्रॉडकस्टर्स से बातचीत में कहा कि उन्होंने सिराज से कहा कि उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की और भारतीय तेज गेंदबाज ने इसका गलत मतलब निकाला। जिस तरह से चीजें हुईं उससे वह थोड़ा निराश हैं। हेड ने यह भी कहा कि अगर भारतीय टीम इस तरह से खेलना चाहती है, तो ऐसा ही सही।