Sitapur News : धरती पर डॉक्टर व नर्स को भगवान का दर्जा दिया जाता है, लेकिन यदि वही हैवान बन जाए तो फिर मरीजों की जान पर सामत आनी तय हो गई है। बता दें कि सीतापुर जिला अस्पताल (Sitapur District Hospital) में उपचाराधीन महिला मरीज से अभद्र व्यवहार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में अस्पताल की एक स्टाफ नर्स महिला मरीज के बाल पकड़कर उसे ढकेलते हुए बेड तक ले जाती देखी जा रही है। स्टाफ नर्स (Staff Nurse)महिला को फटकारती भी सुनी जा रही है। उसके साथ कई अन्य स्वास्थ्य कर्मी भी वीडियो में नजर आ रहे हैं।
पढ़ें :- महराजगंज में मदरसा की छात्राओं से भरी स्कूली बस पलटी,पांच चोटिल
सीतापुर जिला अस्पताल में उपचाराधीन महिला मरीज के बाल पकड़कर उसे ढकेलते हुए बेड तक ले जाती देखी जा रही है। स्टाफ नर्स महिला को फटकारती भी सुनी जा रही है। उसके साथ कई अन्य स्वास्थ्य कर्मी भी वीडियो में नजर आ रहे हैं। pic.twitter.com/b8vdkSQZlW
— santosh singh (@SantoshGaharwar) October 28, 2022
वायरल वीडियो तीन से चार दिन पुराना बताया जा रहा है। गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में नजर आने वाली स्टाफ नर्स का नाम शशिलता बताया जा रहा है। वह, महिला वार्ड में भर्ती मरीज की बालों की चोटी को पकड़े और धकियाते दिख रही है।
पढ़ें :- एसएसजेडी इंटर कॉलेज में बाल सृजनात्मक मेला : स्वामी आनंद नारायण महाराज बोले-मेधावी छात्र ही समाज,धर्म और राष्ट्र की कर सकते हैं सेवा
सोशल मीडिया पर 15 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में स्टाफ नर्स महिला मरीज को कई बार डांटती है । एक अन्य स्वास्थ्यकर्मी महिला मरीज का हाथ पकड़ने की बात भी कहता है। धकियाते हुए बेड तक पहुंचाने के बाद स्टाफ नर्स, मरीज को बेड पर गिराते भी देखी जा रही है। इस दौरान उसने महिला मरीज के बाल पकड़ रखे थे। एक अन्य स्वास्थ्यकर्मी मरीज का हाथ पकड़कर खींचता भी दिखता है।
वायरल वीडियो (Video Viral)के बारे में सीतापुर जिला अस्पताल के सीएमएस डा. आरके सिंह (Dr. RK Singh, CMS, Sitapur District Hospital) ने बताया कि वीडियो कुछ दिन पहले का है। महिला को भर्ती कराकर उसके तीमारदार चले गए थे। मरीज, वार्ड से निकलकर गेट पर बैठी थी। स्टाफ, उसे अंदर लेकर आया था। फिलहाल इस घटना की जांच की जा रही है।