नई दिल्ली। आईपीएल 2021 में शनिवार को राजस्थान रॉयल्स(RR) और चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) के बीच खेले गए मैच में जमकर रनों की बरसात हुई। सीएसके की तरफ से ऋतुराज गायकवाड़ और रवींद्र जडेजा ने आखिरी ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। गायकवाड़ ने जहां नाबाद रह कर शतकीय पारी खेली वहीं जडेजा ने तेजी से महत्वपूर्ण रन बनायें। जडेजा (JADEJA)) ने तूफानी पारी खेलते हुए 15 गेंदों में नाबाद 20 रन बनाए।
पढ़ें :- IND W vs IRE W: भारतीय महिला ने टीम ने वनडे में बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर, आयरलैंड के खिलाफ बनाया 435 रन
जडेजा ने राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान की बॉल पर डिप स्केवयर लेग(LEG) की तरफ क्रीज पर बैठे-बेठै सिक्स जड़ा। जडेजा की इस शॉट की सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है। 190 रनों के लक्ष्य को संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स ने 17.3 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। राजस्थान की तरफ से शिवम दूबे ने सर्वाधिक 64 रन बनाए और वो नाबाद रहे। उनके अलावा यशस्वी जायसवाल ने 50 रन बनाए।
#RavindraJadeja sitting SIX vs Mustafizur Rahman#jadeja #CSK #CSKvsRR #Dhoni pic.twitter.com/btieLUKMR7
— ANURAG ॐ SHARMA
(@7ANURAGSHARMA) October 2, 2021