Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. रुपन्देही में हालात बेकाबू,जिला प्रशासन ने लगाया दिनभर का कर्फ्यू

रुपन्देही में हालात बेकाबू,जिला प्रशासन ने लगाया दिनभर का कर्फ्यू

By विजय चौरसिया 
Updated Date

Image ref 88122955. Copyright Shutterstock No reproduction without permission. See www.shutterstock.com/license for more information.

– रुपन्देही में हालात बेकाबू, जिला प्रशासन ने लगाया दिनभर का कर्फ्यू

पढ़ें :- 'UP-बिहार से आए लोगों ने महाराष्ट्र में हिन्दी थोपी तो मैं मारूंगा लात...' MNS प्रमुख राज ठाकरे के बिगड़े बोल

– सुबह 9 से शाम 7 बजे तक घरों में रहेंगे लोग, उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्रवाई

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: नेपाल की सीमा से सटे रुपन्देही जिले में हालात बिगड़ते देख प्रशासन ने गुरुवार को कड़ा कदम उठाया है। जिले में आज सुबह 9 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा।

मुख्य जिला अधिकारी डॉ. टोकराज पांडे ने आदेश जारी करते हुए स्पष्ट कहा है कि जिले के विभिन्न इलाकों में लगातार हो रहे प्रदर्शनों, जुलूसों और झड़पों के चलते शांति व्यवस्था खतरे में है। सुरक्षा समिति की बैठक के बाद पूरे जिले में कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया।

प्रशासन ने चेतावनी दी है कि कर्फ्यू अवधि में अगर कोई व्यक्ति सड़कों पर दिखा, जुलूस निकाला, सभा या प्रदर्शन किया तो उसके खिलाफ स्थानीय प्रशासन अधिनियम 2028 की धारा 6(ए) के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पढ़ें :- बहादुरी किसी जाति-धर्म की मोहताज नहीं : कुंवर मानवेंद्र सिंह

कर्फ्यू आदेश के बाद से जिलेभर में सन्नाटा पसरा हुआ है। सेना और पुलिस की गाड़ियाँ लगातार गश्त कर रही हैं और लोगों से घरों के भीतर रहने की अपील की जा रही है।

Advertisement