Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Sitwini Rabuka Prime Minister of Fiji : सित्विनी राबुका फिजी के PM के रूप में चुने गए, दो बार तख्तापलट की अगुवाई की थी

Sitwini Rabuka Prime Minister of Fiji : सित्विनी राबुका फिजी के PM के रूप में चुने गए, दो बार तख्तापलट की अगुवाई की थी

By अनूप कुमार 
Updated Date

Sitwini Rabuka Prime Minister of Fiji : सित्विनी राबुका फिजी के प्रधानमंत्री के रूप में चुने गए। पीपुल्स एलायंस पार्टी के प्रमुख राबुका को दो अन्य दलों के साथ गठबंधन में बहुमत साबित करने के बाद प्रधानमंत्री बनाया गया है। वह शनिवार को ही गवर्नमेंट हाउस में आधिकारिक रूप से पद की शपथ ली।

पढ़ें :- Australia Plane Crash : ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में विमान दुर्घटना , तीन लोगों की मौत

उन्होंने लगभग दो दशक पहले भी फिजी का प्रधानमंत्री पद संभाला था। सुवा में फिजी की संसद की बैठक में 74 वर्षीय राबुका को एक मत के अंतर से जीत के बाद प्रधानमंत्री पद पर चुना गया। त्रिदलीय गठबंधन ने मंगलवार को कुल 29 सीटों के साथ सरकार बनाने के इरादे की घोषणा की थी।राबुका 1992 से 1999 तक प्रधानमंत्री पद पर रहे थे. उन्होंने 1987 में दो बार तख्तापलट की अगुवाई की थी।

Advertisement