Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. हरियाणा में घूम रही छोटी-छोटी पार्टियां BJP की B टीम, इनको आप समर्थन मत दीजिए : राहुल गांधी

हरियाणा में घूम रही छोटी-छोटी पार्टियां BJP की B टीम, इनको आप समर्थन मत दीजिए : राहुल गांधी

By शिव मौर्या 
Updated Date

Haryana Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के प्रचार का आज आखिर दिन है। प्रचार के आखिरी दिन सभी दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है। इसी क्रम में कांग्रेस सांसद और नेता विपक्ष राहुल गांधी हरियाणा के नूंह में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा, कांग्रेस के लोग नफरत को मोहब्बत से मिटाते हैं। उनके दिल में मोहब्बत और भाईचारा है, इसलिए वे नफरत का जवाब मोहब्बत से देते हैं। हमने ‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान’ खोली है।

पढ़ें :- ताकत का एहसास कराईए ये पत्थरबाज आपके लिए सड़कों पर झाडू लगाकर रास्ता साफ करते दिखाई देंगे...झारखंड में बोले सीएम योगी

उन्होंने कहा, ये संविधान बचाने का चुनाव है। देश के गरीबों, किसानों, मजदूरों को जो भी मिला है, वो संविधान ने दिया है। लेकिन BJP-RSS के लोग संविधान को खत्म करना चाहते हैं। अगर संविधान नहीं रहा तो गरीबों के हाथ में कुछ नहीं बचेगा और आपका सारा धन 20-25 लोगों के पास चला जाएगा। इसलिए कांग्रेस पार्टी हर चुनाव में संविधान बचाने की लड़ाई लड़ती है।

हरियाणा के युवाओं को अमेरिका में रोजगार मिल जाएगा, लेकिन यहां रोजगार नहीं मिल सकता है। नरेंद्र मोदी बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, मगर ये नहीं बताते हैं कि हरियाणा बेरोजगारी में पहले नंबर पर कैसे पहुंचा। नरेंद्र मोदी अरबपतियों की सरकार चलाते हैं। वो अरबपतियों का कर्ज माफ कर देते हैं, लेकिन गरीबों और किसानों का कर्ज माफ नहीं करते। हमें बेरोजगारी और महंगाई का हरियाणा नहीं चाहिए। हमें प्रगति का हरियाणा चाहिए।

राहुल गांधी ने आगे कहा, BJP-RSS के लोग पूरे देश में नफरत फैलाते हैं। हमें मिलकर नफरत मिटानी है, क्योंकि हिंदुस्तान नफरत का नहीं, मोहब्बत का देश है। हम इस देश में नफरत को जीतने नहीं देंगे। यहां मोहब्बत, भाईचारा और एकता जीतेगी। हरियाणा में छोटी-छोटी पार्टियां घूम रही हैं। ये BJP की B टीम हैं। इनको आप समर्थन मत दीजिए। आप कांग्रेस पार्टी को अपना वोट दीजिए और BJP की सरकार को हटाने का काम कीजिए।

उन्होंने आगे कहा, कांग्रेस पार्टी के शेर और शेरनियां विचारधारा की लड़ाई लड़ते हैं। आप नफरत को मोहब्बत से काटते हैं, इसलिए मैं आपको दिल से धन्यवाद करना चाहता हूं। आप मुझे शक्ति देते हैं, इसलिए मैं किसी से नहीं डरता हूं। कांग्रेस पार्टी का चिह्न ‘अभय मुद्रा’ है, जो कहता है- डरो मत…

पढ़ें :- जम्मू-कश्मीर विधानसभा का सत्र कल से शुरू, सदन में गूजेंगे ये मुद्दे,अब्दुल्ला सरकार को घेरने को BJP तैयार

 

Advertisement