लखनऊ। यूपी (UP) के सभी सरकारी कार्यालयों एवं भवनों में स्मार्ट मीटर (Smart Meters) लगाने का आदेश जारी कर दिया गया है। अभी तक मौखिक आदेश के तहत मीटर लगाए जा रहे थे।
पढ़ें :- दलित एवं पिछड़े बहुजन-हित को लेकर प्रस्ताव छलावा व अविश्वसनीयता से ग्रस्त...कांग्रेस के अधिवेशन पर मायावती ने साधा निशाना
पावर कॉर्पोरेशन (Power Corporation) का दावा है कि अब तक करीब 2000 से अधिक भावनाओं में प्रीपेड स्मार्ट मीटर (Prepaid Smart Meters) लगाए जा चुके हैं। जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि स्मार्ट मीटर (Smart Meters) लगाने के कार्य को 31 मार्च तक पूरा किया जाना है। अभी तक इस मामले में जारी कार्य की प्रगति काफी धीमे हैं। ऐसे में सरकारी कार्यालयों व भवनों में स्मार्ट मीटर (Smart Meters) लगाने के काम को तय समय सीमा में पूरा करने का आदेश जारी किया गया है।