स्मोकिंग (Smoking)आज कल फैंशन सा हो गया है। स्मोकिंग सेहत के लिए कितना हानिकारक है ये सिगरेट के डिब्बे में लिखा होता है इसके बावजूद स्मोकिंग के क्रेज में किसी तरह की कमी नही होती। फैशन, भौकाल टशन जो भी आप कह लें।
पढ़ें :- World diabetes day 2024: शुगर को कंट्रोल करने में मदद करते हैं कीचन में मौजूद ये मसाले
आज कल इसी के चक्कर में आज कल चाहे लड़के हो या लड़कियां स्मोकिंग करते है। अगर आप भी स्मोकिंग की आदि हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद काम की है। सेहत के साथ साथ स्मोकिंग हमारी स्किन के लिए भी बेहद हानिकारक (Dangerous) होती है।
रिसर्च के अनुसार तंबाकू के धुएं में करीब चार हजार से भी अधिक जहरीले केमिकल पाए जाते है। इनमें से कई केमिकल कॉलेजन और इलास्टिन पर असर डालते है। इसकी वजह से त्वचा समय से पहले ढीला पड़ जाती है और दरारे दिखाई देने लगती है।
पढ़ें :- World diabetes day 2024: यूरिन में स्मेल आने की पीछे डायबिटीज के मरीजों में हो सकता है ये कारण
इतना हीसिगरेट के धुएं में निकोटिन मॉलिक्यूल होता है जो स्किन में आसानी से अवशोषित हो जाता है। जब ये स्किन के अंदर पहुंचते हैं तो कोरोटीनोसाइट्स सेल्स को डैमेज करने का काम करते हैं। इसकी वजह से आपकी स्किन पर डेड सेल्स बढ़ सकते हैं और स्किन का रंग काला पड़ सकता है।
स्मोकिंग करने से स्किन पर इतना खतरनाक साइड इफेक्ट होता है कि इससे सोरायसिस जैसी खतरनाक बीमारी हो सकती है। सोरायसिस बीमारी के बारे में अगर आप नहीं जानते हैं तो जान लें कि ये एक तरह का क्रॉनिक कंडीशन है।
जिसके कारण स्किन पर पैचेज बनने लगते हैं। एक शोध के अनुसार स्मोकिंग करने वाले लोगों की आंखों के नीचे के स्किन लूज हो जाती है और वो वक्त से पहले बूढ़े नजर आने लगते है। साथ ही स्मोकिंग करने से ऐज स्पॉट बनने लगता है