नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री और अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी(Smriti Irani) की बेटी शैनेल की सगाई हो गयी है। स्मृति ने अपनी बेटी को इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से ढेर सारी बधाइयां दी है था अपने होने वाले दामाद को एक सकारात्मक चेतावनी भी। स्मृति ईरानी ने बेटी और अपने होने वाले दामाद की तस्वीरें भी साझा की है। स्मृति ईरानी के होने वाले दामाद का नाम अर्जुन भल्ला है। इस पोस्ट पर अब बधाइयों देने वालों का तांता लग गया है।
पढ़ें :- राहुल गांधी से ये बॉलीवुड हसीना शादी करने को है तैयार, कहा - राजनीतिक की दुनिया के हैं मोस्ट एलिजिबल बैचलर
स्मृति ने लिखा है, ‘उस शख्स के लिए जिसके पास अब हमारा दिल है…अर्जुन भल्ला(Arjun Bhalla) हमारे पागल परिवार में आपका स्वागत है। आपको आशीर्वाद देती हूं क्योंकि अब आपको एक ससुर के तौर पर एक क्रेजी आदमी से निपटना होगा और इससे भी बदतर…मुझे एक सास के तौर पर झेलना होगा। आपको आधिकारिक तौर पर चेतावनी दे रही हूं। भगवान आपका भला करें…।’