Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. गैलरी
  3. Soha Ali Khan Birthday Special: कटरीना, दीपिका, आलिया को भी बहुत इस मामले में पीछे छोड़ती है सोहा अली ख़ान

Soha Ali Khan Birthday Special: कटरीना, दीपिका, आलिया को भी बहुत इस मामले में पीछे छोड़ती है सोहा अली ख़ान

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Soha Ali Khan Birthday Special: फेमस एक्‍ट्रेस और सैफ अली खान की बहन सोहा अली ख़ान (Soha Ali Khan) आज अपना 45वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं  हैं. सोहा अली ख़ान (Soha Ali Khan) का जन्म नई दिल्ली में हुआ था. सोहा (Soha) आज भले इंडस्ट्री से दूर हैं, लेकिन  बॉलीवुड की कई टॉप एक्‍ट्रेसेस को आज भी पीछे छोड़तीं  हैं.

पढ़ें :- Karishma Tanna hot pic: करिश्मा तन्ना ने ब्लैक आउटफिट में कराया हॉट फोटोशूट, तस्वीरें देख फैंस हुए दीवाने

दरअसल, सोहा एजुकेशन के मामले में कई स्टार्स को सोहा अली ख़ान पीछे छोड़तीं हैं. आपको बता दें, सोहा अली ख़ान (Soha Ali Khan) बॉलीवुड की उन गिनी चुनी एक्‍ट्रेसेस में से एक हैं जिन्‍होंने हाई एजुकेशन हासिल की है.

सोहा ने ऑक्‍सफोर्ड से मॉडर्न हिस्‍ट्री की पढ़ाई करने के अलावा लंदन स्‍कूल ऑफ इकोनॉमिक्‍स और पॉलीटिकल साइंस में इंटरनेशनल रिलेशन में मास्‍टर की डिग्री ली है. इस मामले में सोहा बॉलीवुड की सक्‍सेसफुल एक्‍ट्रेसेस दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ से बहुत आगे हैं.


आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण ने काफी कम उम्र में ही मॉडलिंग शुरु कर दी थी और आज तक वो अपनी ग्रैजुएशन तक पूरी नहीं कर पाईं हैं.एक्‍टिंग से पहले सोहा अली ख़ान इंवेस्‍टमेंट बैंकर भी रह चुकी हैं और इसके साथ ही उनकी रुचि और भी कई दिलचस्‍प चीज़ों में रही है.

सोहा अली ख़ान के परिवार में हर कोई स्‍टार रहा है। उनके पिता मंसूर अली खान पटौदी और दादा इफ्तियार अली खान पटौदी अपने समय के नामी क्रिकेटर रहे हैं।


सोहा की मां शर्मिला टैगोर भी अपने दौर की बेहतरीन एक्‍ट्रेसेस में से एक थीं। सोहा के भाई सैफ अली खान और भाभी करीना कपूर तो आज के स्‍टार हैं। जल्‍दी ही सोहा की भतीजी सारा खान भी फिल्‍मों में डेब्‍यू करने वाली हैं।

पढ़ें :- Rashmika Mandana health update: जिम में घायल हुई श्रीवल्ली, रश्मिका ने पोस्ट शेयर कर दी हेल्थ अपडेट

सोहा अली ख़ान ने एक्‍टर कुणाल खेमू से शादी की है। कई सालों तक लिव इन में रहने के बाद इस कपल ने साल 2015 में शादी कर ली थी। नवरात्र की नवमी तिथि पर सोहा ने एक बेटी के जन्‍म दिया है जिसका नाम इनाया रखा गया है। कुणाल खेमू ने खुद ट्विटर पर अपने फैंस के साथ ये खुशखबरी साझा की थी।

Advertisement