Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Solar Rooftop Scheme : छत पर लगाएं सोलर पैनल, सरकार दे रही 40 फीसदी सब्सिडी, ऐसे करें अप्लाई

Solar Rooftop Scheme : छत पर लगाएं सोलर पैनल, सरकार दे रही 40 फीसदी सब्सिडी, ऐसे करें अप्लाई

By संतोष सिंह 
Updated Date

Solar Rooftop Scheme: महंगाई के इस दौर में आम आदमी को बिजली बिल हर महीन बड़ा झटका देता है। चाहे गर्मी के मौसम में AC या कूलर चलाने या ठंड के मौसम में गीजर चलने से पहले एक बार लोग जरूर बिजली बिल से के बारे में सोंचते हैं। बिजली के इन उपकरणों के अलावा भी हम रोजमर्रा कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के उपयोग करते हैं, जो हमारे बिजली के मीटर की रफ्तार तेज कर देते हैं।

पढ़ें :- तेलंगाना के पूर्व सीएम के. चंद्रशेखर राव पर चुनाव आयोग ने की कार्रवाई, 48 घंटे नहीं कर पाएंगे चुनावी कैंपेन

ऐसे में यदि आप तत्काल केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही एक ऐसी योजना का फायदा उठा सकते हैं, जिससे आपको करीब 25 साल तक फ्री बिजली मिल सकती है। बता दें कि ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए यदि आप अपने घर की छत पर सोलर पैनल (Solar Panel) लगाते हैं तो केंद्र सरकार आपको सब्सिडी दे रही हैं।

केंद्र सरकार के तरफ से संचालित Solar Rooftop Scheme के तहत 40 फीसदी तक सब्सिडी दी जा रही है। एक अनुमान के मुताबिक 1 किलोवॉट सोलर पैनल लगाने का खर्च तकरीबन 60 से 65 हजार रुपए तक होता है। सोलर पैनल के अलावा कुछ और सामान खरीदने के लिए कुछ और खर्चे करने पड़ सकते हैं, जैसे वायरिंग, स्विचिंग के लिए एमसीबी आदि।

ऐसे उठाएं योजना का फायदा

Solar Rooftop Scheme देश में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (Ministry of New & Renewable Energy) की ओर से चलाई जा रही है। कोई भी डिस्कॉम (Discom) के पैनल में शामिल किसी भी विक्रेता से अपने घर की छत पर सोलर पैनल इंस्टॉल करवा सकता है। इसके बाद में सब्सिडी के लिए आवेदन कर सकता है। इस योजना के तहत यदि आप Discom में शामिल विक्रेता से सोलर पैनल लगाते हैं, तो रूफटॉप सोलर का 5 साल तक रखरखाव की जिम्मेदारी भी उनकी होती है।

पढ़ें :- राउज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी को लगाई कड़ी फटकार, कहा- कानून से ऊपर नहीं हैं

Solar Rooftop Scheme के लिए आवेदन करें

– वेबसाइट https://solarrooftop.gov.in/ पर क्लिक करें

– अप्लाई फॉर सोलर रूफटॉप पर जाएं

– एक और नया पेज खुलेगा, यहां राज्य के अनुसार लिंक का चयन करें।

– इसके बाद फॉर्म खुल जाएगा, जिसमें सारी डिटेल्स भर दें।

पढ़ें :- Loksabha Election 2024: सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को फतेहपुर से बनाया प्रत्याशी, कल करेंगे नामांकन

– सब्सिडी की राशि सोलर पैनल लगाने के 30 दिनों के भीतर डिस्कॉम द्वारा हितग्राही के खाते में डाल दी जाती है।

घर की छत पर खुद बनाएं बिजली

यदि आप सब्सिडी का फायदा उठाते हुए घर पर ही सोलर पैनल लगाते हैं तो आप आसानी से खुद की जरूरत के मुताबिक बिजली पैदा कर सकते हैं। इसके लिए केंद्र सरकार की तरफ से आपको अच्छी सब्सिडी भी दी मिलेगी। घर के लिए कितने सोलर पैनल की जरूरत यदि आप सोलर पैनल के जरिए घर की जरूरतों की पूर्ति के लिए बिजली उत्पादन करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको घर में चलने वाले बिजली उपकरणों की लिस्ट बनानी होगी।

आमतौर पर एक मध्यमवर्गीय परिवार में 2-3 पंखे, 1 फ्रिज, 6-8 LED लाइट, 1 पानी की मोटर और TV, कूलर, प्रेस जैसे उपकरण चलाए जाते हैं। ऐसे में हर दिन आपको 6 से 8 यूनिट बिजली की जरूरत पड़ेगी। 6 से 8 यूनिट रोजाना उत्पादन के लिए 2 किलोवाट के सोलर पैनल अपने घर की छत पर इंस्टॉल करवा सकते हैं।

घर की छत पर कौन से सोलर पैनल लगाएं सोलर पैनल भी इन दिनों बाजार में अलग-अलग टेक्नोलॉजी वाले उपलब्ध हैं। जानकारों के मुताबिक Mono PERC Bifacial Solar Panel फिलहाल नए टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल हैं, इसमें आगे और पीछे दोनों तरफ से पावर जनरेट होता है और एक परिवार की रोजाना जरूरत को पूरा करने में सक्षम होते हैं।

Solar Rooftop Scheme 40 फीसदी मिलती है सब्सिडी

पढ़ें :- ये मोहब्बत की दुकान लेकर निकले थे लेकिन इन्होंने फेक वीडियो का कारोबार खोल दिया...विपक्ष पर पीएम मोदी का निशाना

इस योजना के तहत सोलर पैनल लगवाने पर 40 फीसदी तक की सब्सिडी दी जाती है। अगर 3 किलोवाट तक का सोलर रूफटॉप पैनल लगाते हैं, तो केंद्र सरकार 40 फीसदी तक सब्सिडी देगी। वहीं यदि आप 10 किलोवाट तक का सोलर पैनल लगाते हैं तो 20 फीसदी सब्सिडी मिलेगी। सोनल पैनल लगाने में लागत कितनी? इसे उदाहरण के जरिए आप समझ सकते हैं। यदि आप 2 किलो किलोवाट का सोलर पैनल छत पर लगवा रहे हैं तो इसका खर्च करीब 1.20 लाख रुपए आएगा। इसमें 40 फीसदी की सब्सिडी मिल जाएगी तो लागत घट कर 72 हजार रुपए रह जाएगी। केंद्र सरकार की ओर से आपको 48,000 रुपए की सब्सिडी मिल जाएगी। सोलर पैनल करीब 25 साल तक सर्विस देते हैं। यदि आप एक बार सोलर पैनल लगवा लेते हैं तो करीब 25 साल तक आपको बिजली बिल भरने का टेंशन नहीं रहेगा।

Advertisement