पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: 22वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कार्यक्षेत्र समवाय सोनौली में जवानों को एक कुशल एवं प्रशिक्षित योग विशेषज्ञ के मार्गदर्शन में योगाभ्यास कराया गया। योग सत्र के दौरान प्रशिक्षक ने विभिन्न आवश्यक योगासन, उनके सही अभ्यास की तकनीकें और योग से होने वाले शारीरिक व मानसिक लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
पढ़ें :- “सेवा भारती ने स्कूली बच्चों में जगाई जागरूकता—बाल विवाह रोकने का दिया सशक्त संदेश”
इंस्पेक्टर अरुण पांडेय ने बताया कि जवानों को यह समझाया गया कि नियमित योगाभ्यास से शरीर स्वस्थ, चुस्त और निरोग रहता है। योग तनाव, थकान और मानसिक दबाव को कम करता है, जबकि श्वास संबंधी तकनीकें फेफड़ों की क्षमता बढ़ाकर मन को एकाग्र करने में मदद करती हैं।
योग के माध्यम से शारीरिक लचीलापन, सहनशक्ति और प्रतिरोधक क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होती है।
सत्र में सोनौली के जवानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पूरे मनोयोग से योगाभ्यास किया। सभी जवानों ने संकल्प लिया कि वे अपने दैनिक जीवन में योग को नियमित रूप से अपनाते हुए स्वस्थ जीवन शैली को प्रोत्साहित करेंगे।