Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कुछ बातें रणनीतिक होती हैं उसे रणनीतिक ही रहने दें…कुमारी शैलजा को लेकर पूछे गए सवाल पर बोले मनोहर लाल खट्टर

कुछ बातें रणनीतिक होती हैं उसे रणनीतिक ही रहने दें…कुमारी शैलजा को लेकर पूछे गए सवाल पर बोले मनोहर लाल खट्टर

By शिव मौर्या 
Updated Date

Haryana Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। हरियाणा में राजनीतिक हलचल के बीच कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा को लेकर कई तरह की अटकलें शुरू हो गयीं हैं। केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बड़ा बयान दिया है।

पढ़ें :- बेलगावी में CWC की बैठक: रणदीप सुरजेवाला बोले-कांग्रेस अध्यक्ष और राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी एक नए सत्याग्रह के लिए एकजुट होगी

पत्रकारों ने पूछा कि क्या शैलजा और रणदीप सिंह सुरजेवाला बीजेपी में शामिल होंगे। इस पर उन्होंने कहा कि, यह संभावनाओं का संसार है और संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है। सही समय आने पर आपको सब कुछ पता चल जाएगा। कांग्रेस में उनका अपमान हुआ है।

बता दें कि, हरियाणा विधानसभा चुनाव की वोटिंग से पहले कांग्रेस के अंदर सियासी खींचतान बनी हुई है। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि, कुमारी शैलजा पार्टी से नाराज चल रहीं हैं। इसको लेकर अब कांग्रेस बीजेपी के निशाने पर आ गई। यहां तक की कुमारी शैलजा के बीजेपी में जाने की चर्चाएं भी होने लगी हैं। इसी बीच पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर की प्रतिक्रिया आई है।

Advertisement