मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) रविवार 23 जून को अपने घर पर दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) से रजिस्टर्ड शादी कर ली है। हिंदी सिनेमा के लिजेंड्री एक्टर और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा (MP Shatrughan Sinha) की बेटी सोनाक्षी और उनके पति जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) की शादी की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
पढ़ें :- फिल्म टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स में एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का पहला लुक देख अंचभित हुए फैंस, डायरेक्टर ने कह डाली बड़ी बात
पढ़ें :- खुदा के मुकाबले हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेहतर हैं, कुछ तो ख्याल करते हैं..., जानें जावेद अख्तर ने ऐसा क्यों कहा?
बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने 7 साल डेट करने के बाद आखिरकार अपने मुस्लिम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) से शादी कर ली है। शादी के तुरंत बाद ही सोनाक्षी ने पति जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) की वजह से हैरान कर देने वाला कदम उठाया है।
आपको बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) ने न ही निकाह किया और न ही सात फेरे लिए लेकिन ये जोड़ी रजिस्टर्ड मैरिज कर शादी के बंधन में बंध गई है। कपल ने अपनी शादी की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि वाइट आउटफिट में दूल्हा-दुल्हन बहुत ही खूबसूरत लग रहे थे।
वहीं तस्वीरों की सीरीज में से एक में जहीर सोनाक्षी के हाथ पर किस करते हुए दिख रहे हैं। इसके बाद दूसरी तस्वीर में सोनाक्षी अपने पिता शत्रुघ्न सिन्हा का हाथ थामे नजर आ रही हैं और उनके पति जहीर शादी के डॉक्यूमेंट्स पर साइन करते दिखाई दे रहे हैं। वहीं तीसरी तस्वीर में सोनाक्षी और जहीर एक दूसरे को थामे हुए स्माइल के साथ पोज देते दिख रहे हैं।
सोनाक्षी सिन्हा ने इंस्टाग्राम पर लिखी ऐसी बातें
इन फोटोज को शेयर करते हुए सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने कैप्शन में लिखा है- आज ही के दिन, सात साल पहले (23.06.2017) हमने एक-दूसरे की आंखों में प्यार को उसके प्योरेस्ट फॉर्म में देखा और इसे कायम रखने का फैसला किया था। आज उस प्यार ने हमें सभी चैलेंजेस और जीत में गाइड किया है… इस मोमेंट तक पहुंचाया है… जहां हमारी दोनों फैमिलीज और गॉड्स के आशीर्वाद से… अब हम मैन एंड वाइफ हैं। यहां अब से लेकर हमेशा तक एक-दूसरे के साथ प्यार, आशा और सभी खूबसूरत चीजें हैं. सोनाक्षी-जहीर 23-6-2024।
पढ़ें :- एक्सीडेंट के बाद बॉलीवुड की मशहूर डांसर और एक्ट्रेस नोरा फतेही ने दिया हेल्थ अपडेट, बोलीं- 'मैं जिंदा हूं'
कमेंट सेक्शन को किया डिसेबल
आपको बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) ने शादी की तस्वीरें पोस्ट करने के तुरंत बाद ट्रोलिंग से बचने के लिए अपने कमेंट सेक्शन को ही बंद कर दिया है। वैसे सोनाक्षी और जहीर अपनी शादी की खबरें आने के बाद से ही ट्रोल हो रहे हैं। दोनों को अलग-अलग धर्म में शादी करने पर ट्रोल किया जा रहा है। ऐसे में कपल ने अपनी शादी की खुशी को खराब होने से बचाने के लिए कमेंट सेक्शन को बंद कर दिया है ताकि लोग उन्हें बेहुदा कमेंट्स न कर सकें।