Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. Sonali Phogat Murder Case: सोनाली फोगाट भाई रिंकू ढाका का बड़ा आरोप, इन लोगों को बताया मौत का जिम्मेदार

Sonali Phogat Murder Case: सोनाली फोगाट भाई रिंकू ढाका का बड़ा आरोप, इन लोगों को बताया मौत का जिम्मेदार

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Sonali Phogat Murder Case: बीजेपी नेता सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) का शव हरियाणा के हिसार पहुंच गया है. 25-26 अगस्त की देर रात सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) का शव गोवा से हिसार लाया गया. शव के साथ सोनाली फोगाट के भाई रिंकू ढाका भी थे.

पढ़ें :- Film Yoddha जल्द ओटीटी पर होगी रिलीज, तारीख आई सामने

रिंकू ने शव लेकर हिसार जाते समय दिल्ली में ये खुलासा किया है कि सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) के शव का पोस्टमॉर्टम किया गया तो उसमें क्या तथ्य सामने आए हैं?  खबर के मुताबिक सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) के भाई रिंकू ने कहा है कि हमें ऐसा लग रहा था कि कुछ गड़बड़ है और ऐसा ही सामने आया है.

उन्होंने कहा कि हम शुरू से ही सोनाली की मौत हार्ट अटैक से होने की बात से इनकार करते रहे हैं. अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की मौत की वजह चार चोटें और जहर होने की बात सामने आई है. रिंकू ने जांच पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि अब तक चल रही जांच से हम संतुष्ट हैं.

भाई रिंकू ढाका को इस शख्स पर है शक 

उन्होंने न्याय की मांग करते हुए कहा कि हमें सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और उसके सहयोगी सुखविंदर पर शक है. सोनाली की हत्या में ये दोनों शामिल हैं. गौरतलब है कि सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की 23 अगस्त को गोवा में मौत हो गई थी. सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की मौत हार्ट अटैक से होने की बात शुरुआती तौर पर कही जा रही थी लेकिन परिवार के लोग हत्या की बात कह रहे थे.

पढ़ें :- Sonam Kapoor Hot Pic: मां बनने के बाद सोनम कपूर का बढ़ा वजन, एक्ट्रेस का हुआ बुरा हाल

सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर पर शक जताया था. मौत के तीन दिन बाद सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) के शव का पोस्टमॉर्टम किया गया. सोनाली फोगाट (Sonali Phogat)  के शव की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में शरीर पर चोट के निशान की बात कही गई.

सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) के शरीर पर पाए गए चोट के निशान को लेकर कहा जा रहा था कि ये किसी नुकीली चीज के निशान हैं. पोस्टमॉर्टम के बाद गोवा पुलिस ने सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) का शव उनके परिजनों को सौंप दिया था. गोवा पुलिस ने सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) के परिजनों की तहरीर पर हत्या का मामला दर्ज कर सुधीर सांगवान और सुखविंदर को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि सोनाली फोगाट का अंतिम संस्कार हरियाणा के हिसार में ही किया जाएगा.

Advertisement