Sonam Kapoor Viral Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर अपनी एक्टिंग से ज्यादा स्टाइल के लिए जानी जाती हैं. अब हाल ही में उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक्ट्रेस रैंप वॉक करते हुए नजर आ रही हैं. लेकिन फिर अचानक ही एक्ट्रेस इमोशनल हो कर रोने लगती हैं और हाथ जोड़कर रैंप से निकल जाती हैं. एक्ट्रेस को रोता देख लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. चलिए जानते हैं ऐसा क्या हुआ कि एक्ट्रेस स्टेज पर इमोशनल हो गईं.
पढ़ें :- मलयालम अभिनेता श्रीनिवासन का 69 वर्ष की आयु में हुआ निधन, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार ये हो चुके है सम्मानित
दरअसल, सोनम कपूर रोहित बल के डिजाइन किए हुए कपड़ों में रैंप पर चलती नजर आ रही हैं. हाल ही में रोहित बल का 63 साल की उम्र में निधन हो गया था. ऐसे में एक्ट्रेस उन्हें याद कर रोने लग गईं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि सोनम बहुत ज्यादा इमोशनल हो जाती है.
इस दौरान एक्ट्रेस ने सफेद रंग की फ्लोर-लेंथ ड्रेस पहनी हैं, इसके साथ उन्होंने बेज कलर की प्रिंटेड जैकेट पहनी, जो फुल स्लीव्स वाली थी. सोनम ने अपने बालों को पीछे की तरफ जूड़े में बांध रखा था और उसमें लाल गुलाब लगाए थे.
सोनम कपूर को इस तरह से रोता देख यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. एक ने लिखा- ‘काश आप सच में रोतीं, तब वो ज्यादा असली लगता’. दूसरे ने लिखा, ‘ओवर एक्टिंग के लिए 10 रुपये काटो’. एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘अगर फिल्मों में इतनी एक्टिंग की होती तो कुछ काम तो मिल ही जाता’. वहीं एक ने तो एक्ट्रेस को ड्राम क्वीन तक कह दिया. सोनम कपूर के वर्कफ्रंट की बात करे तो एक्ट्रेस को साल 2023 में फिल्म ब्लाइंड में देखा गया था.