Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सोनौली और नौतनवा दोनों सपा प्रत्याशी चुनाव जीत रहे है–सुशील टिबड़ेवाल-वीडियो

सोनौली और नौतनवा दोनों सपा प्रत्याशी चुनाव जीत रहे है–सुशील टिबड़ेवाल-वीडियो

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महाराजगंज ::समाजवादी पार्टी के सोनौली और नौतनवा दोनों प्रत्याशी चुनाव जीत रहे है। समाजवादी पार्टी के किसी खेमे के विरोध का इन प्रत्याशियों पर ही नहीं पूरे जिले में कोई असर पड़ने वाला नहीं है।

पढ़ें :- चोर से कहे चोरी करो और जनता से कहे जागते रहो...मोहन भागवत के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य का तीखा तंज

उक्त बातें रविवार की देर शाम को सोनौली नगर पंचायत से सपा के उम्मीदवार बैजू यादव की कार्यालय उद्घाटन एवं वचन पत्र बुक लेट उद्घाटन अवसर पर महराजगंज जिले के समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल ने कही।

बता दे कि सोनौली नगर पंचायत की सरजमी पर पूर्व मंत्री का चेयरमैन प्रत्याशी बैजू यादव ने भव्य स्वागत किया। स्वागत के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था सभी अतिथियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।

इस दौरान सोनौली नगर पंचायत से चेयरमैन प्रत्याशी बैजू यादव ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

इसके उपरांत पूर्व मंत्री का काफिला सोनौली कस्बे के रामजानकी चौक पर पहुंचा यहां पूर्व मंत्री ने चुनाव जनसंपर्क कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया।

पढ़ें :- Indecent Comment Case : पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, आजम खान और एसटी हसन भी हैं आरोपी

इस दौरान उन्होंने सोनौली नगर पंचायत के विकास हेतु वचन पत्रिका का विमोचन भी किया। श्री टिबड़ेवाल ने सोनौली नगर में भ्रमण कर व्यापारियों से बैजू यादव के समर्थन में मतदान करने की अपील की।

नगर भ्रमण के उपरांत श्री टिबड़ेवाल बैजू यादव के आवास गए और उन्होंने पत्रकारों से बातचीत किया।

इस दौरान मुख्य रूप से जिले के पदाधिकारियों में विद्यासागर यादव जिला अध्यक्ष,पूर्व विधायक फरेंदा विनोद मणि त्रिपाठी,डॉ राजेश यादव, विजय जायसवाल प्रदेश सचिव व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश,अमरेंद्र निषाद, नौतनवा विधानसभा प्रभारी एजाज खान, राजू दुबे, रामाशीष यादव जिला पंचायत सदस्य सहित बड़ी संख्या में सपा के कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहें।

महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट

पढ़ें :- Heartbreaking video: आगरा में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, बंपर में फंसे दो युवकों को घसीटता रहा ड्राइवर, नही लगाई ब्रेक
Advertisement