पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज:: आदर्श नगर पंचायत सोनौली से भारतीय जनता पार्टी से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार प्रचार के अंतिम दिन अपनी शक्ति का प्रदर्शन करते हुए एक विशाल रैली निकालकर सोनौली नगर पंचायत के 14 वार्डो का भ्रमण किया और लोगों को 4 तारीख को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए मतदाताओं से आशीर्वाद लेकर कमल के फूल चुनाव निशान पर मतदान करने की अपील किया।
पढ़ें :- चोर से कहे चोरी करो और जनता से कहे जागते रहो...मोहन भागवत के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य का तीखा तंज
बता दें कि मंगलवार की दोपहर को भारतीय जनता पार्टी के सोनौली नगर पंचायत के 14 वार्ड के सभासद बड़ी संख्या में बाइक के साथ कस्बे के एक होटल में एकत्रित हुए। होटल के परिसर से नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी की अगुवाई में एक विशाल मतदाता जन बाइक जागरूकता रैली निकाली गई । रैली में आगे आगे खुली जीप में विधायक ऋषि त्रिपाठी, प्रत्याशी अखिलेश त्रिपाठी, ब्लाक प्रमुख नौतनवा राकेश मद्धेशिया ,कन्हैया गुप्ता सहित कई गणमान्य नागरिक व्यापारी सवार रहे। इनके पीछे बड़ी संख्या में बाइक सवार युवक नारे लगा रहे थे। रैली सोनौली कस्बे से निकलकर राष्ट्रीय राजमार्ग होते हुए नगर पंचायत के सभी वार्डो का भ्रमण करते हुए रैली सोनौली कस्बे के मंगरहिया बाजार में पहुंची जहां रैली सभा में परिवर्तित हो गया। रैली में अपार जनसमूह देखने को मिला।
महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट