पर्दाफाश न्यूज सोनौली महराजगंज:आदर्श नगर पंचायत सोनौली में अध्यक्ष एवं सभासद पद के प्रत्याशियों ने प्रचार प्रसार तेज कर दिया है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष पद के युवा प्रत्याशी बैजू यादव अपने समर्थकों के साथ आज कई वार्ड में घर-घर जाकर बड़े बुजुर्गो से पैर छूकर आशीर्वाद लिया और साइकिल चुनाव निशान पर मतदान करने की अपील किया। इस दौरान सपा प्रत्याशी बैजू यादव के समर्थन में वार्ड के लोग निकलकर पूरे वार्ड में भ्रमण किया। बैजू यादव ने सोनौली के विकास के लिए बनाए गए वचन पत्र भी लोगों में वितरण किया उन्होंने कहा कि आपका स्नेह और आशीर्वाद मिला तो सनौली क्षेत्र में व्याप्त तमाम समस्याएं प्राथमिकता में दूर कराने का कार्य करूंगा। जो इस वचन पत्र में लिखा है।
इस मौके पर बैजू यादव के तमाम समर्थक एवं सपा के कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।
पढ़ें :- चोर से कहे चोरी करो और जनता से कहे जागते रहो...मोहन भागवत के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य का तीखा तंज
आइए देखते हैं बैजू के समर्थकों ने क्या कहा…