Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. सोनिया गांधी ने कोरोना वैक्सीनेशन की धीमी रफ्तार को लेकर जताई चिंता, कहा-तीसरी लहर को लेकर तैयारी की जाए तेज

सोनिया गांधी ने कोरोना वैक्सीनेशन की धीमी रफ्तार को लेकर जताई चिंता, कहा-तीसरी लहर को लेकर तैयारी की जाए तेज

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। देश में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है। उनका आरोप है कि वैक्सीनेशन की रफ्तार बहुत ही धीमी है। वहीं, इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इसको लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार जरूर कम हो रही है लेकिन तीसरी लहर के आने की आशंका बनी हुई है।

पढ़ें :- Team India Announced: जूनियर एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान; जानें- कौन करेगा कप्तानी और किसको मिला मौका

इसको देखते हुए वैक्सीनेशन में तेजी के साथ ही बच्चों की सुरक्षा के लिए बड़े कदम उठाए जाना चाहिएं उन्होंने पार्टी महासचिवों और प्रदेश प्रभारियों की डिजिटल बैठक में ये टिप्पणी की। वहीं, कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने महासचिवों और प्रभारियों की बैठक को संबोधित किया। टीकाकरण की गति को लेकर उन्होंने गहरी चिंता प्रकट की।

कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर को लेकर तैयारी करने और बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने पर उन्होंने अधिक जोर दिया।’ बता दें कि, सोनिया गांधी की अगुवाई में चल रही इस बैठक में सरकार को महंगाई के मुद्दे पर भी घेरने की कोशिश की जायेगी।

इसके साथ ही डीजल—पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर भी सरकार को घेरने की तैयारी चल रही है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि इस डिजिटल बैठक में कांग्रेस के नेता पार्टी के प्रस्तावित संपर्क अभियान पर भी चर्चा करेंगे। इस बैठक में पेट्रोल-डीजल और जरूरी खाद्य वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी के संदर्भ में आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। बैठक में कोविड के मौजूदा हालात और आर्थिक स्थिति पर भी चर्चा होगी।

 

पढ़ें :- Video-पंजाबी गायक गैरी संधू पर ऑस्ट्रेलिया में एक शो के हमला, पुलिस ने हमलावर को किया गिरफ्तार
Advertisement