South Africa Bus Accident : दक्षिण अफ़्रीका (South Africa) में एक दर्दनाक हादसा उस समय हो गया जब यात्रियों से भरी बस पुल से 165 फीट गहरे गड्डे में गिर गई। अचानक हुए इस हादसे में 45 यात्रियों की मौत हो गई। बचाव अभियान गुरुवार देर शाम तक चलता रहा। बताया जाता है कि मलबे के बीच से मारे गए कुछ लोगों तक पहुंचना मुश्किल था।
पढ़ें :- Man-Yi in Typhoon Philippines : फिलीपींस में मान-यी तूफ़ान की दस्तक, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया
हादसे में सिर्फ आठ साल की एक बच्ची जीवित बची है। खबरों के अनुसार, बच्ची को गंभीर चोटें आई हैं और उसे अस्पताल ले जाया गया है।
यह हादसा उस समय हुआ जब बस एक बैरियर से टकरा गई और गड्डे में गिरते ही उसमें आग लग गई। बस बोत्सवाना (Botswana) देश के ईस्टर (Easter) तीर्थयात्रियों को लेकर दक्षिण अफ्रीका के उत्तर-पूर्वी लिम्पोपो प्रांत (Limpopo Province) के एक शहर मोरिया ले जा रही थी।
परिवहन मंत्री का बयान
घटना स्थल पर पहुंचीं परिवहन मंत्री सिंदिसिवे चिकुंगा ने ‘दुखद बस दुर्घटना से प्रभावित परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना’ व्यक्त की. उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीकी सरकार शवों को वापस भेजने में मदद करेगी और दुर्घटना के कारणों की पूरी जांच कराएगी।