WTC Points Table Update: टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीका टीम ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ क्लीन स्वीप कर दिया है। दोनों टीमों के बीच गक्वेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन श्रीलंका की टीम 238 रनों पर ढेर हो गयी और साउथ अफ्रीका ने इस मैच को 109 रनों से जीत लिया है। इस जीत ने साउथ अफ्रीका को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के स्टैंडिंग्स (पॉइंट्स टेबल) में टॉप पर पहुंचा दिया है।
पढ़ें :- पाकिस्तान ने वनडे सीरीज में रचा इतिहास; साउथ अफ्रीका को उसके घर में सूपड़ा साफ करने वाली पहली टीम बनी
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में जीत के बाद साउथ अफ्रीका की टीम 63.33 जीत प्रतिशत अंक के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के स्टैंडिंग्स में टॉप पर पहुंच गयी। इससे पहले उसके 59.26 जीत प्रतिशत अंक थे। ऑस्ट्रेलिया 60.71 जीत प्रतिशत अंक के साथ दूसरे नंबर पर खिसक गया है। भारत एडिलेड टेस्ट में हार के बाद 57.29 जीत प्रतिशत अंक के साथ तीसरे पायदान पर खिसक गया था। श्रीलंका 45.45 अंक के साथ चौथे और इंग्लैंड 45.24 अंक के साथ पांचवें पायदान पर है।
साउथ अफ्रीका की इस जीत ने भारत और ऑस्ट्रेलिया की टेंशन बढ़ा दी है, क्यों उसको अब घर अपने दो मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलने हैं। अगर टीम तीनों मैच जीत जाती है तो उसका अधिकतम जीत प्रतिशत 69.4 हो जाएंगे। ऐसे में उसके फाइनल में पहुंचने सबसे ज्यादा संभावना है। भारत को अपने बचे तीन मैच ऑस्ट्रेलिया में खेलने हैं, इन सभी मैचों में अगर वह जीत हासिल करता है तो उसकी उम्मीदें जिंदा रहेंगी।
दूसरी तरफ, ऑस्ट्रेलिया को अभी पांच टेस्ट मैच खेलने हैं, जिनमें से उसे तीन भारत के खिलाफ घर पर तो दो श्रीलंका के साथ उसके घर पर खेलने हैं। अगर ऑस्ट्रेलिया अपने सभी छह मैच जीत जाते हैं तो उसका जीत प्रतिशत 71.05% तक जा सकता है। ऐसे में भारत के फाइनल में पहुंचने का सपना टूट सकता है।
WTC पॉइंट्स टेबल का ताजा हाल