South Korea presidential election: दुनिया में घटित हे रही तमाम हलचलों के बीच दक्षिण कोरिया के कंजर्वेटिव पार्टी ने राष्ट्रपति उम्मीदवार को हटा दिया है। कंजर्वेटिव पार्टी ने शनिवार को अपने राष्ट्रपति उम्मीदवार किम मून-सू (Presidential candidate Kim Moon-soo) की जगह पूर्व प्रधानमंत्री हान डक-सू (Former Prime Minister Han Duck-soo) को उम्मीदवार बनाने के लिए नए नामांकन की प्रक्रिया शुरू की।
पढ़ें :- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ख्वाहिश पूरी, मिला नोबेल शांति पुरस्कार! वेनेजुएलाई नेता मारिया मचाडो ने किया भेंट
कंजर्वेटिव पार्टी ने यह कदम उस समय उठाया गया जब हान ने पार्टी में शामिल होकर आगामी राष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा लेने का निर्णय लिया। किम मून-सू ने पहले ही पार्टी के इस निर्णय के खिलाफ अदालत में याचिका दायर की थी, लेकिन अदालत ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया। किम ने इस फैसले को “राजनीतिक तख्तापलट” (“Political coup”) करार देते हुए इसे पार्टी की आंतरिक प्रक्रिया का उल्लंघन बताया। अब पार्टी ने शनिवार को एक वोटिंग प्रक्रिया आयोजित करने की घोषणा की है, जिसमें यह निर्णय लिया जाएगा कि हान डक-सू को पार्टी का आधिकारिक उम्मीदवार बनाया जाएगा या नहीं।