Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. सोयाबीन चिली बनाने की रेसिपी, काफी मात्रा में पोषक तत्व मौजूद

सोयाबीन चिली बनाने की रेसिपी, काफी मात्रा में पोषक तत्व मौजूद

By प्रिया सिंह 
Updated Date

Soyabean Chilli Recipe:  सोयाबीन आपकी सेहत के लिए काफी लाभकारी होता है| सोयाबीन में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं|

पढ़ें :- Aate ka Samosa: शाम की चाय के साथ सर्व करें गर्मा गर्म गेहूं के आटे का समोसा, ये है इसकी बेहद आसान रेसिपी

सोयाबीन चिली नामक रेसिपी खाने में जितनी स्वादिष्ट है उतनी ही ये बनाने में आसान भी है। आइए सोयाबीन चिली बनाने की विधि जानते हैं।

1 कप सोयाबीन

1 कटा हुआ प्याज

2 कटी हुई हरी मिर्च

पढ़ें :- Daliya ki idli: डायबिटीज के मरीजों के लिए ही नहीं सभी के लिए बेहद फायदेमंद होती है दलिया, ट्राई करें दलिया की इडली की रेसिपी

1 कटी हुई शिमला मिर्च

1 कटा टमाटर

1 कटी हुई गाजर

तेल

2 चम्मच विनेगर

पढ़ें :- Mithi Daliya: बच्चों को डेली ब्रेकफास्ट में दें एक कटोरी मीठी दलिया सेहत और स्वाद से होती है भरपूर, ये है बनाने का तरीका

1 चम्मच जीरा

2 चम्मच दही

2 चम्मच सोया सॉस

2 चम्मच मक्के का आटा

आधा चम्मच काली मिर्च

स्वादानुसार नमक

पढ़ें :- White sauce pasta at home: शाम को बच्चे करने लगते है कुछ खाने की जिद, तो घर में ट्राई करें व्हाइट सॉस पास्ता की रेसिपी

आधा कप कटी हुई हरी प्याज

2 चम्मच ग्रीन चिली सॉस

1 चम्मच अदरक-लहसुन का पेस्ट

2 चम्मच बारीक कटा धनिया पत्ता

Soyabean Chilli Recipe in Hindi

सबसे पहले सोयाबीन को 2 से 3 मिनट तक उबाल लें। दूसरी तरफ प्याज, टमाटर और शिमला मिर्च को धोकर काट लें। इसके बाद हरी प्याज और हरी मिर्च भी धोकर काट लें। एक बाउल में सभी को डालकर दही मिलाकर अच्छी तरह से फेंट लें।

इसके बाद एक कढ़ाई में तेल गर्म करें और उसमें सोयाबीन को फ्राई कर लें। सोयबीन को फ्राई करके एक तरफ अलग प्लेट में निकाल लें। इसके बाद फिर कढ़ाई में थोड़ा तेल डालें। इसमें थोड़ा जीरा डालें। इसके बाद प्याज, टमाटर और शिमला मिर्च का मिक्चर भी डाल दें। सारी चीजें डाल कर इसको अच्छे से भून लें|

पढ़ें :- बिना प्याज लहसुन के ऐसे तैयार करें सिर्फ टमाटर से ग्रेवी, टेस्ट भी होगा बहुत लाजवाब
Advertisement