सोनौली महराजगंज: सीमावर्ती क्षेत्र में भ्रमण पर निकले एसपी प्रदीप गुप्ता ने बुधवार की दोपहर भारत नेपाल सीमा की सोनौली सीमा का दौरा कर स्थानीय एसएसबी व नेपाल के अधिकारियों से मिले और सीमा सुरक्षा का जायजा लिया।
पढ़ें :- अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य पर बोला बड़ा हमला, कहा-'सीएम योगी के लिए खोदी जा रही सुरंग...'
कोरोना वायरस को लेकर सरहद पर किए जा रहे जागरूकता व बचाव कार्य की जानकारी ली। उन्होंने सीमा पर भारत से नेपाल आने जाने वाले यात्रियों को चिकित्सकों द्वारा किए जा रहे सुरक्षा प्रयास एवं सीमा पर सतर्कता को लेकर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की।
एसपी ने बताया कि सीमावर्ती इलाकों में शांति और सुरक्षा का जायजा लिया गया। दोनों देशों के जवानों के साथ आपसी समन्वय से निगरानी और गश्त तेज करने के निर्देश दिए गए हैं। तस्करी किसी भी दशा में नहीं होने दी जाएगी।
सीओ कोमल प्रसाद मिश्र, कोतवाल सोनौली दिनेश कुमार तिवारी, थानाध्यक्ष नौतनवा राजेश पांडेय, चौकी प्रभारी रितेश कुमार राय उपस्थित रहे।
पढ़ें :- International Tribal Participation Festival : सीएम योगी बोले-बिरसा मुंडा के आदर्शों और संघर्ष को नई पीढ़ी तक पहुंचाएं
महराजगंज ब्यूरो प्रभारी बिजय चौरासिया की रिपोर्ट