Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अयोध्या धाम से 08 शहरों के लिए SpiceJet की वायु सेवा शुरू, सीएम योगी ने वर्चुअल माध्यम से किया शुभारंभ

अयोध्या धाम से 08 शहरों के लिए SpiceJet की वायु सेवा शुरू, सीएम योगी ने वर्चुअल माध्यम से किया शुभारंभ

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार अयोध्या धाम से 08 शहरों दिल्ली, चेन्नई, अहमदाबाद, जयपुर, पटना, दरभंगा, मुंबई और बंगलुरु के लिए SpiceJet की वायु सेवाओं का आज लखनऊ से वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया है। मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश में एयर कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का अभार जताया है।

पढ़ें :- विश्व मानवता को बचाना है तो सनातन धर्म को सुरक्षित रखना होगा : सीएम योगी

उन्होंने कहा कि, दिल्ली-श्री अयोध्या जी, चेन्नई-श्री अयोध्या जी, अहमदाबाद-श्री अयोध्या जी, जयपुर-श्री अयोध्या जी, पटना-श्री अयोध्या जी, दरभंगा-श्री अयोध्या जी, मुंबई-श्री अयोध्या जी और बंगलुरु-श्री अयोध्या जी के बीच में हवाई सेवा SpiceJet प्रारंभ करने जा रहा है। इससे पहले दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई, कोलकाता, बंगलुरु के लिए श्री अयोध्या जी से वायु सेवा प्रारंभ हो चुकी है जो सफलतापूर्वक संचालित हो रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि, यह कल्पना थी कि श्री अयोध्या जी में भी अपना अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट होगा, 04 लेन की सड़कें होंगी, रेलवे के दोहरीकरण के साथ अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त रेलवे स्टेशन होगा। लेकिन, आज यह सपना साकार हुआ है।

 

Advertisement