Split AC in Half Price: भारत में अब भीषण गर्मी की शुरुआत हो चुकी है। दिन के समय पंखा-कूलर से काम नहीं चल रहा। लोगों को एसी का सहारा लेना पड़ रहा है। इस बीच फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर 16 अप्रैल से नई Super Cooling Days Sale जारी हुई है। जिसमें एसी, टीवी, फ्रिज और कूलर जैसे होम अप्लायंसेज की खरीद पर बंपर ऑफर दिया जा रहा है। वहीं, नई एसी खरीदने की सोच रहे लोगों के पास Daikin, Bluestar, Voltas जैसे ब्रांड्स के Split AC को आधी कीमत में खरीदने का मौका है। आइये इस सेल में 1.5 टन वाले Split AC पर मिले ऑफर्स पर नजर डाल लेते हैं।
पढ़ें :- UP School Closed : यूपी के इस जिले में ठंड ने दो दिनों तक लगा ताला, बच्चों की मांग पर DM ने किया ऐलान
करीब आधे दाम मिल रहे ये Split AC
MarQ 1.5 Ton 3 Star: फ्लिपकार्ट ब्रांड के इस एसी की कीमत 51,999 रुपये है और सेल में यह 51% डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। इसके अलावा, एसी की खरीद पर 5% का कैशबैक भी मिलेगा। जिसके बाद इसे 24,990 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है।
Carrier 2025 1.5 Ton 3 Star: कैरियर कंपनी के इस एसी की कीमत 68,290 रुपये है और इस 1.5 टन वाले स्प्लिट एसी की खरीद पर 47% का डिस्काउंट मिलेगा। जिसके बाद इसे सेल में 35,990 रुपये में घर ला सकते हैं। इसके अलावा एसी की खरीद पर 5% का कैशबैक भी मिलेगा।
Blue Star 2025 1.5 Ton 3 Star: ब्लू स्टार कंपनी के इस एसी की कीमत 64,250 रुपये है। फ्लिपकार्ट पर चल रहे सेल में 41% डिस्काउंट के बाद यह एसी 37,490 रुपये में मिलेगा। इसके अलावा, एसी खरीद पर 5% तक का कैशबैक भी ऑफर किया जा रहा है। यह वाई-फाई कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आता है।
पढ़ें :- Hijab Controversy : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नुसरत के नौकरी जॉइन न करने पर कहा-'नौकरी रिफ्यूज करें या जहन्नुम में जाएं'
Daikin 2024 1.5 Ton 3 Star: डाइकिन कंपनी के इस एसी की कीमत 69,990 रुपये है। सेल में एसी की खरीद पर 44% का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। जिसके बाद इसकी कीमत वाला यह एसी 38,670 रुपये हो जाएगी। इसके अलावा, एसी की खरीद पर 10% तक का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिल रहा है।