लखनऊ। यूट्यूब (YouTube) को वीडियो स्ट्रीमिंग (Video Streaming) करने वाले दुनिया के सबसे बड़े प्लेटफार्म (Platforms) में से एक है। जो लोगों को पर लॉन्ग वीडियो सर्विस उपलब्ध कराता है। लेकिन म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म स्पॉटिफ़ाई (Spotify) अब यूट्यूब को टक्कर देने की तैयारी कर रहा है। स्पॉटिफ़ाई (Spotify) लॉन्ग वीडियो सर्विस को ऐप पर लाने की सोच रहा हैं। हालांकि कंपनी की ओर से इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक तौर पर कोई ऐलान नहीं किया गया है।
पढ़ें :- 200MP कैमरे वाला Vivo स्मार्टफोन भारत में लॉन्च; जानें- कितनी है कीमत
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म (Music Streaming Platform) स्पॉटिफ़ाई (Spotify) लॉन्ग वीडियो को प्लेटफार्म पर लाने के लिए अलग-अलग पार्टनर्स के साथ बात कर रही है। दरअसल, स्ट्रीमिंग मीडिया के युग में लोग ऑडियो की तुलना में वीडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं। वीडियो सर्विस की वजह से ही टिकटॉक दुनियाभर में पॉपुलर हुआ। इसी तरह यूट्यूब (YouTube) भी वीडियो स्ट्रीमिंग (Video Streaming) का एक बड़ा प्लेटफार्म है। स्पॉटिफाई भी युवा पीढ़ी को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए लॉन्ग वीडियो सर्विस को ऐप पर लाने की सोच रहा है।
बता दें, म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म (Music Streaming Platform) के रूप में स्पॉटिफ़ाई (Spotify) को दुनियाभर के यूजर्स के लिए एक पसंदीदा प्लेटफार्म है। ये पहले से ही कलाकारों को शार्ट लूपिंग जीआईएफ़ (GIF) अपलोड करने की अनुमति देता है जिन्हें “कैनवस” के रूप में जाना जाता है।
इस साल की शुरुआत में, स्पॉटिफाई (Spotify) ने क्लिप नाम की सर्विस शुरू की थी जिसमें कलाकार 30 सेकंड की क्लिप ऑडियंस के लिए बना सकते हैं। हाल ही में कंपनी ने प्लेटफ़ॉर्म अब 100,000 से अधिक पॉडकास्ट होस्ट करने की जानकारी साझा की थी। जिसमें वीडियो भी शामिल हैं। ये कंपनी के भविष्य में वीडियो सर्विस को और एक्सपैंड करने वाली योजना की ओर संकेत करता है।