UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान जारी है। तीसरे चरण के लिए दोपहर एक बजे तक 36 फीसदी से ज्यादा मतदान हो चुके हैं। इस बीच खबर आ रही है कि कानपुर में कैबिनेट मंत्री सतीश महाना (Cabinet Minister Satish Mahana) की जरौली में सुरक्षाकर्मियों से जोरदार झड़प हो गई। कार्यकर्ताओं का आरोप था कि केंद्रीय पुलिस बल के एक जवान ने गाली दी।
पढ़ें :- 'इंडिया फॉर चिल्ड्रेन' को मिला प्रतिष्ठित 'द गोल्डन स्टार आइकॉन अवार्ड'
इस पर मंत्री ने वहां पहुंचकर जवान को चेताया। इसी को लेकर वहां पर बसह हुई। इस दौरान स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और बीच बचाव कराया। वहीं, इस बीच समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की तरफ से बड़ा आरोप लगाया गया है। उनका कहना है कि, फर्रुखाबाद की 193 अमृतपुर विधानसभा के बूथ नंबर 38 पर ईवीएम पर साइकिल चुनाव चिन्ह नहीं है।
चुनाव आयोग और जिला प्रशासन कृपया संज्ञान ले। इसके साथ ही सपा ने आरोप लगाया कि, मैनपुरी की 110 करहल विधानसभा बूथ नंबर 82 पर धीमी गति से हो रहे मतदान से मतदाता प्रभावित। मामले का संज्ञान लेकर सुचारु रुप से मतदान सुनिश्चित करे चुनाव आयोग।