Israel Spy Cows : इजरायल गाजा युद्ध (Israel Gaza War) के बीच एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें पता चला है कि गायों का इस्तेमाल जासूसी (Spy Cows) के लिए किया जा रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल गाय को जासूसी के लिए इस्तेमाल करने वाला देश है। वो फिलीस्तीन के ग्रामीणों की निगरानी कराता है। इसके लिए बाकायदा इन गाय को ट्रेनिंग दी जाती है।
पढ़ें :- Palestine Bag Controversy: प्रियंका गांधी के मुरीद हुए पाकिस्तान के पूर्व मंत्री; कहा- हमारे देश में किसी की ऐसी हिम्मत नहीं
फिलिस्तीन समर्थित एक अखबार ‘अल-हयात अल-जदीदा’ का दावा है कि खिरबेट यानुन गांव के बुजुर्ग रुश्द मोरार (Rushd Morar) को एक गाय घूमती हुई मिली थी। मोरार ने स्थानीय मीडिया को बताया कि ये ‘जासूस गाय’ है। इजरायल उसकी और उसके साथी स्थानीय लोगों की जासूसी करने के लिए इनकी ‘भर्ती कर रहा है और प्रशिक्षण’ दे रहा है। उसने यह भी बताया कि खिरबेट यानुन में बड़ी और छोटी हर चीज पर नजर रखने के लिए गाय की गर्दन पर एक मेडल जैसी चीज लटकाई जाती है, जो सुनने और रिकॉर्डिंग वाला डिवाइस होता है। कभी-कभी इन डिवाइस पर कैमरे भी लगे होते हैं।
बुजुर्ग ने आगे बताया, ‘लोगों के साथ तरह-तरह के अपराध हो रहे हैं। हत्याओं से लेकर सड़कों पर कार टकराने की घटनाओं तक, फसलों को जलाने, पेड़ों को उखाड़ने और जमीन छीनने से लेकर किसानों की जमीन की तरफ जंगली सूअर छोड़ने तक, वो अपने युद्ध में असीमित साधन अपनाते हैं।’ इससे पहले जनवरी 2023 में भी ऐसा ही दावा किया गया था लेकिन इस सप्ताह फिर एक और शख्स ने यही दावा किया है।