SRH vs RR IPL Qualifier 2: आईपीएल 2024 का दूसरा क्वालीफायर मैच आज 24 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में खेला जाना है। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होगा और जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं, हारने वाली टीम का इस सीजन में सफर खत्म हो जाएगा। ऐसे में दोनों टीमों की भिड़ंत से पहले हेड टू हेड रिकॉर्ड पर एक नजर डाल लेते हैं।
पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैचों की बात करें तो दोनों टीमों का 19 बार आमना-सामना हुआ है। इस दौरान राजस्थान ने नौ मैच जीते हैं, जबकि हैदराबाद ने 10 मैच अपने नाम किए हैं। इसका मतलब है कि दोनों टीमों के बीच बराबर की टक्कर रही है। वहीं, प्लेऑफ की बात करें तो राजस्थान ने 10 में से पांच मैच जीते हैं, जबकि हैदराबाद को 12 में से पांच में जीत हासिल हुई है। दोनों टीमें 2013 में एलिमिनेट में एक दूसरे के आमने-सामने आईं थी और उस मैच में राजस्थान ने चार विकेट से जीत दर्ज की थी।
हालांकि, चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम पर दोनों टीमों का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है। यहां पर हैदराबाद को 10 में से सिर्फ एक मैच में जीत मिली है, जबकि राजस्थान ने इस मैदान पर 9 में से दो मैच जीते हैं। बता दें कि राजस्थान ने 2008 के बाद के आईपीएल खिताब नहीं जीता है, दूसरी तरफ हैदराबाद दो बार की चैंपियन रही है। ऐसे में दोनों टीमें इस बार ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेंगी।