नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में श्रीलंका के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज खेली जानी है। ऐसे में श्रीलंका दौरे के लिए चयनकर्ताओं ने अनुभवी ओपनर शिखर धवन को कप्तानी का जिम्मा दिया है और 4 नए खिलाड़ियों को मौका दिया है। श्रीलंका में भारतीय टीम के अगले महीने टी20 और वनडे सीरीज खेलने जाने वाली है। यह दौरा भारत के नए खिलाड़ियों के लिए बहुत ही अहम होने वाला है।
पढ़ें :- Rishabh Pant होंगे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी! मॉक ऑक्शन में लगी तगड़ी बोली; देखें लिस्ट
यह पहला मौका है जब इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ही देश की दो टीमें अलग अलग देशों में दो अलग अगल देशों में खेलती नजर आएंगी। इस दौरे पर जाने वाली 20 खिलाड़ियों की टीम में 4 खिलाड़ी नए हैं। आइपीएल में अच्छा खेल दिखाने वाले नितीश राणा, देवदत्त पडीक्कल, रितुराज और चेतन सकारिया को पहली बार टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा नेट गेंदबाज के तौर पर 5 खिलाड़ियों को चुना गया है। इन खिलाड़ियों में इशान पोरेल, संदीप वारियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर, सिमरनजीत सिंह का नाम शामिल है।