Srinagar Encounter: श्रीनगर में रविवार को सुरक्षाकर्मियों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। अब तक इस ऑपरेशन में एक आतंकी को मार गिराया(Terrorist killed) है। कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार (IGP Vijay Kumar) के मुताबिक ऑपरेशन अभी जारी है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों सीआरपीएफ जवानों (CRPF jawans) पर हमला करने वाला एक आतंकी को मार गिराया गया है, जबकि दूसरे को सुरक्षाबलों (security forces) ने घेर रखा है।
पढ़ें :- SC में बुधवार-गुरुवार को रेगुलर मामलों की सुनवाई नहीं, बल्कि इनकी जगह ट्रांसफर याचिका, बेल केस और दूसरे मामले होंगे लिस्ट
बता दें कि इससे पहले शनिवार को सुरक्षाबलों (security forces) और आतंकवादियों (Terrorist) के बीच जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) का एक आतंकवादी मारा गया था। आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों (security forces) ने अनंतनाग जिले के शिरहामा इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था। इसी दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों (security forces) पर गोलियां चला दीं, जिसका माकूल जवाब दिया गया और अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा Lashkar-e-Taiba) का एक आतंकवादी मारा गया । उसकी पहचान करने की कोशिशें जारी हैं।