Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. यात्रा
  3. श्रीनगर की प्रमुख स्थल जहां मिलता है सुकून

श्रीनगर की प्रमुख स्थल जहां मिलता है सुकून

By प्रिया सिंह 
Updated Date

जम्मू कश्मीर भारत का स्वर्ग कहा जाता है यहां पर कई सारे पर्यटक स्थल है जहां दूर-दूर से पर्यटक घूमने के लिए आते हैं यहां की मनमोहक दृश्य सभी को अपनी ओर आकर्षित करते हैं जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर एक बेहद ही सुंदर और आकर्षक पर्यटक है अपने सुंदरता के कारण  लोगों को अपनी तरफ खींचता है|

पढ़ें :- Visa Free Entry Countries For Indians : भारतीय पर्यटकों की इन देशों में है Visa Free एंट्री, जानें विस्तार से

आज हम आपको बताएंगे श्रीनगर में घूमने वाली वह कौन-कौन सी जगह है जो लोगों में काफी ज्यादा चर्चित है|

वैसे तो श्रीनगर में घूमने के लिए कई बेहतरीन जगह हैं,वहीँ अगर आप भी श्रीनगर में घूमने का प्लान बना रहे हैं,तो आज हम आपको एक ऐसे बेस्ट प्लेस बताएंगे,जहां घूमने के बाद आपको सुकून मिलेगा।

हम बात कर रहे हैं डल झील की,डल झील श्रीनगर की रौनक है।जी हाँ ये झील 26 वर्ग किलोमीटर में फैली हुई है,जो देखने में किसी स्वर्ग से कम नहीं लगती है।आपको बता दें कि डल झील सुंदर हरे-भरे पहाड़ों के बीच में मौजूद है और यहां शिकार नाव की बोटिंग,हाउस बोट और झील के आसपास मौजूद बाजार जैसी सुविधाएं पर्यटकों को बेहद आकर्षित करती हैं।

बता दें कि डल झील में हाउस बोट का आईडिया अंग्रेजों का था और अगर आप भी श्रीनगर में घूमने का प्लान बना रहे हैं,तो डल झील को अपनी लिस्ट में जरूर शामिल कीजिये।

पढ़ें :- Train Ticket Booking Rules: रेलवे ने बदल दिये ट्रेन टिकट बुकिंग के नियम; अब सिर्फ इतने दिन पहले ही करवा पाएंगे रिजर्वेशन
Advertisement