Starbucks Wali Cafe Mocha Coffee Recipe: क्या आप भी मंहगे होटल या रेस्टोरेंट में कॉफी पर हजारों खर्च करने के बाद ये सोचती हैं कि यार काश मैं इसे घर पर बना लेती……तो आप ये खबर आपके लिए है। आज हम आपको महंगे ब्रांड वाली क्रीमी और टेस्टी कॉफी को घर में बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं। कुछ आसान से टिप्स को फॉलो करके घर में इस महंगी और ब्रांडेड कॉफी का मजा ले सकते है।
पढ़ें :- Sunday Special: ब्रेकफास्ट या लंच में बनाएं मटर के कबाब, बच्चे हो या बड़े उंगलिया चाटते रह जाएंगे
ये ब्रांड महंगा भी है और इसलिए यहां रोज़-रोज़ पैसे खर्च करना किसी के लिए भी मुश्किल होगा। लेकिन क्या आपको पता है कि आप बिल्कुल स्टारबक्स (Starbucks) जैसी कॉफी (Coffee) घर पर भी बना सकते हैं। जी हां, अगर आप गर्मागर्म मिल्की और क्रीमी कॉफी पीना चाहें तो बस कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके कॉफी बनाकर उसका मजा ले सकते हैं।
1 शॉट एस्प्रेसो
1 कप दूध
2 बड़े चम्मच चॉकलेट सॉस
गार्शिश के लिए- चॉकलेट शेविंग्स और सॉस
व्हिप्ड क्रीम
पढ़ें :- Onion Naan Recipe: लंच या फिर डिनर में आज सिंपल रोटी नहीं बल्कि ट्राई करें अनियन नान
Starbucks Wali Cafe Mocha Coffee बनाने का ये है बेहद आसान तरीका-
अपने कॉफी मग में पहले चॉकलेट सॉस डालें और उसके बाद उसमें एस्प्रेसो शॉट डालें। अब एक दूसरे कटोरे में गर्म दूध डालकर उसे फ्रोथर से अच्छी तरह से बीट कर लें। एस्प्रेसो वाले मग में फ्रोथ किया हुआ दूध डालें। आप देखेंगे कि कॉफी क्रीमी बन गई है। ऊपर से व्हिप्ड क्रीम और शेविंग्स डालें। आपकी स्टारबक्स वाली कैफे मोका तैयार है।