Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Video: दिल्ली में आंधी-पानी से मचा हाहाकार, तेज बारिश के बाद सड़कों पर भारी जल भराव, 49 फ्लाइट डायवर्ट

Video: दिल्ली में आंधी-पानी से मचा हाहाकार, तेज बारिश के बाद सड़कों पर भारी जल भराव, 49 फ्लाइट डायवर्ट

By Abhimanyu 
Updated Date

Waterlogging due to rain in Delhi: केरल में शनिवार को मॉनसून ने दस्तक दी, जिसके बाद राज्य में अच्छी ख़ासी बारिश देखने को मिली है। इस बीच दिल्ली में रविवार सुबह आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश ने जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। बारिश के बाद मिंटो रोड, मोती बाग और दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल-1 की सड़कों पर भारी जल भराव की समस्या देखने को मिल है। वहीं, खराब मौसम के चलते 100 से ज्यादा फ्लाइट प्रभावित हुईं।

पढ़ें :- डॉक्टर हिजाब विवाद में कूदे जावेद अख्तर, बोले- नीतीश कुमार बिना शर्त उस महिला से मांगे माफी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली के प्रमुख मौसम केंद्र ने देर रात 11 बजकर 30 मिनट से सुबह पांच बजकर 30 मिनट के बीच छह घंटे में 81.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की और इस दौरान 82 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों पानी का स्तर इतना बढ़ गया कि छोटे वाहन तक डूब गए। मिंटो रोड पर एक कार लगभग पूरी तरह पानी में डूबी गयी। मोती बाग और दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 के पास की सड़क का ऐसा ही हाल रहा। बारिश के बाद जगह-जगह जल भराव के चलते वाहनों के आवागमन में समस्या देखने को मिली।

पढ़ें :- भड़काऊ भाषण मामले में आजम खान को MP-MLA कोर्ट ने किया बरी, 2019 के लोकसभा चुनाव का था मामला

खराब मौसम के बीच दिल्ली एयरपोर्ट ने बताया कि रात 11:30 बजे से सुबह 4:00 बजे तक 49 फ्लाइट्स डायवर्ट की गईं। अब हालात सामान्य हैं। यूपी के गाजियाबाद में कल रात आई आंधी-बारिश के चलते एसीपी ऑफिस में बने कमरे की छत गिरने की घटना में सब इंस्पेक्टर (SI) वीरेंद्र कुमार मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

पढ़ें :- Nainital News : कैंची धाम जा रहे श्रद्धालुओं की स्कॉर्पियो खाई में गिरी, तीन की मौत और पांच घायल
Advertisement